PM Modi Meets Gold Medalist Navdeep Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर को भारत के पेरिस पैरालंपिक नायकों से मुलाकात की. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए बधाई दी. दिल्ली के पैरा एथलीट और भाला फेंक के स्वर्ण पदक विजेता नवदीप सिंह से प्रधानमंत्री की मुलाकात बेहद अनोखी रही, जिसमें प्रधानमंत्री नवदीप के साथ मजाक करते नजर आए. यह मजाक सुनकर आस-पास खड़े लोग हंसने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


पीएम मोदी और नवदीप का खास पल हुआ वायरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नवदीप की मुलाकात के दौरान एक और खास पल तब आया जब नवदीप ने पीएम को एक टोपी भेंट की. कैप पहनने के लिए प्रधानमंत्री खुद जमीन पर बैठ गए ताकि नवदीप आराम से उन्हें टोपी पहना सकें. इस भावुक पल को देखकर हर किसी का दिल पिघल गया. इसके बाद नवदीप ने प्रधानमंत्री से अपने थ्रोइंग आर्म पर पर ऑटोग्राफ मांगा, जिसे पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए दे दिया.


मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने नवदीप से मजाकिया अंदाज में पूछा, ‘तुम्हें इतना गुस्सा क्यों आता है?’ इस पर नवदीप ने हंसते हुए जवाब दिया कि उसने देश के लिए पदक जीतने का वादा किया था और अब वह उस वादे को पूरा करके लौटा है.






अपने लोकल फ्लेवर के वजह से वायरल हुए नवदीप सिंह
नवदीप सिंह का नाम सिर्फ मेडल जीतने की वजह से ही नहीं, बल्कि उनकी कई मजेदार, अनोखी हरकतों और लोकल फ्लेवर की वजह से भी सुर्खियों में रहा. पैरालिंपिक के दौरान उनके जोश और उत्साह के पल कैमरे में कैद हुए, जिनमें से कुछ वायरल भी हुए. खास तौर पर जब उन्होंने भाला फेंकने के बाद जोश में गाली दी, तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.


इसके अलावा, एक इंटरव्यू में नवदीप सिंह ने जीत के बाद की अपनी भावनाओं को साझा किया. जब उनसे उनके इंडिविजुअल बेस्ट थ्रो के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि उन्हें खुद इस पर विश्वास नहीं हो रहा है. नवदीप ने अपने कोच से पूछा, "क्या मैंने वाकई अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया?" और मजाक में जवाब दिया, "खाओ मां की कसम."


यह भी पढ़ें:
DULEEP TROPHY 2024: पिता का सपना था बेटा बने बल्लेबाज, लेकिन अब घातक स्पिन से उखाड़ रहे स्टम्प्स, मानव सुधार की दिलचस्प कहानी