Paris Olympics 2024 Racewalk: भारत की रेसवॉक एथलीट प्रियंका गोस्वामी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पिछले सप्ताह वीरवार के दिन प्रियंका ने महिला 20 किमी रेसवॉक में भाग लिया था, जिसमें वो 41वें स्थान पर रही थीं. इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो एयर कंडीशन कमरे में आनंद लेती हुई नजर आ रही थीं. उस वीडियो में प्रियंका ने पहले एसी ऑन किया और फिर बेड पर जाकर सो गई थीं. लोगों द्वारा ट्रोल होने के कारण प्रियंका को यह वीडियो क्लिप डिलीट करना पड़ गया है, लेकिन यह अब भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध है.
बता दें कि प्रियंका ने 20 किमी रेसवॉक 1:39:55 घंटे के समय में पूरी की थी, वहीं गोल्ड मेडल जीतने वाली चीन की एथलीट ने 1:25:54 सेकेंड में रेस पूरी कर ली थी. करीब 14 मिनट का अंतर दर्शाता है कि प्रियंका का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा. ऐसे में जब उन्होंने एसी कमरे में सोने की रील बनाने का वीडियो शेयर किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि प्रियंका को रील बनाने से ज्यादा अपने प्रदर्शन को बेहतर करने पर जोर देना चाहिए.
एक फैन ने इस भारतीय एथलीट की आलोचना करते हुए कहा कि 43 एथलीटों में 41 नंबर पर आना कोई तारीफ के काबिल काम नहीं है. प्रियंका स्विट्जरलैंड में ट्रेनिंग करती हैं और भारतीय रेलवे में काम करती हैं. इस फैन का गुस्सा ऐसा था कि उसने प्रियंका के लिए यह तक कह दिया कि वो टैक्स देने वाले लोगों के पैसे के बलबूते ट्रेनिंग कर पा रही हैं.
दूसरी ओर कुछ लोग प्रियंका के सपोर्ट में भी उतर आए हैं. काफी फैंस का कहना है कि प्रियंका महिला 20 किमी रेसवॉक में क्वालीफाई करने वाली अकेली भारतीय एथलीट थीं, जिसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए. बता दें कि प्रियंका इस खेल में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर मेडल विजेता रही थीं, लेकिन पेरिस ओलंपिक्स में उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: