PV Sindhu Exclusive: टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. एबीपी न्यूज के खेल पत्रकार कुंतल चक्रवर्ती से एक खास बातचीत में पीवी सिंधु ने कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान वो कौन सी आइसक्रीम खिलाते हैं ये तो उनपर ही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस साल के अंत में होने वाली बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में वो मेडल जीतने की पूरी कोशिश करेंगी.
इस खास बातचीत के दौरान सिंधु ने कहा, "पीएम सर कौनसी आइसक्रीम खिलाते हैं ये तो उनपर ही है, लेकिन मैं उनसे मुलाकात करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं." लगातार दो ओलंपिक में देश के लिए पदक जीत इतिहास रचने वाली सिंधु ने साथ ही कहा कि वो दो-तीन हफ्तों में एक बार फिर से अभ्यास शुरू कर देंगी.
विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत रच सकती हैं इतिहास
इस साल के अंत में स्पेन बैडमिंटन की विश्व चैंपियनशिप का आयोजन होना है. सिंधु अगर इस चैंपियनशिप में मेडल हासिल कर लेतीं है तो वो विश्व चैंपियनशिप में 6 मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी. चीन की झांग निंग और सिंधु दोनों ही अब तक विश्व चैंपियनशिप में 5-5 मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.
सिंधु ने कहा, "इस साल के अंत मे स्पेन में जो विश्व चैंपियनशिप होनी है, वहां मुझे मेडल जीतने के लिए पूरी कोशिश करनी है."
हॉकी टीम के लिए करुंगी चीयर
आज महिला हॉकी में भारत का सामना अर्जेंटीना से होगा. सिंधु ने कहा कि पूरा देश जब भारतीय हॉकी टीम को समर्थन करेगा तो उनके साथ एक आम दर्शक की तरह ही वो भी टीवी पर ये मुकाबला देखेंगी और अपनी टीम के लिए चीयर करेंगी. एबीपी न्यूज से बातचीत में सिंधु ने कहा, "मैं भी टीवी पर ये मैच देखूंगी और भारतीय टीम के लिए चीयर करूंगी."
यह भी पढ़ें
Tokyo Olympics 2020: कुश्ती में रवि दहिया और दीपक पुनिया का शानदार आगाज, सेमीफाइनल में बनाई जगह