Rahul Dravid At Paris Olympics 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स का हौसला बढ़ाने के लिए पेरिस पहुंचे. द्रविड़ की ओलंपिक खेलों का लुत्फ उठाते हुए तस्वीर सामने आई है. राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम इंडिया के कोच रहे. भारतीय टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था. 


हेड कोच का पद छोड़ते ही द्रविड़ टीम इंडिया की सभी ज़िम्मेदारियों से मुक्त हो गए थे. ऐसे में खाली वक़्त का फायदा उठाते हुए वह पेरिस पहुंचे और वहां ओलंपिक का लुत्फ लिया. द्रविड़ ने ओलंपिक में टेनिस के मेंस डबल्स की प्रतियोगिता देखी, जिसमें रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी की भारतीय जोड़ी एक्शन में थी. हालांकि इस भारतीय जोड़ी को मुकाबले में फ्रांस की जोड़ी ने शिकस्त दी थी. 






मनु भाकर के लिए कही दिल जीत लेने वाली बात 


राहुल द्रविड़ ने पेरिस में भारत के लिए ओलंपिक 2024 का पहला मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर के बारे में बात की. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था. मनु भाकर को लेकर द्रविड़ ने कहा, "मनु की कहानी शानदार है. टोक्यो ओलंपिक में निराशा के बाद यहां आकर मेडल जीतना असाधारण उपलब्धि है. ऐसे खास दिन यहां आकर अच्छा लगा. इस तरह की उपलब्धियां सालों के त्याग, कड़ी मेहनत और समर्पण से मिलती है. यह एक खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता."


ओलंपिक में क्रिकेट पर बोले द्रविड़


इसके अलावा द्रविड़ ने एक चर्चा में ओलंपिक में क्रिकेट पर बात की. उन्होंने कहा, "मैंने इस बारे में ड्रेसिंग रूम में गंभीर बात सुनी है. लोग 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप, 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप और 2028 के ओलंपिक खेलों के बारे में बात कर रहे हैं. यह कहते हुए सुना है कि 2028 में ओलंपिक है."


द्रविड़ ने आगे कहा, "क्रिकेटर भी स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं. पोडियम पर खड़े होना चाहते हैं और एक बड़े खेल आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं."


 


ये भी पढ़ें...


Paris Olympic 2024: शूटिंग में रमिता जिंदल मेडल जीतने से चूकीं, मनु भाकर और सरबजोत सिंह के पास ब्रॉन्ज जीतने का मौका