Reaction On Aman Sehrawat Bronze: अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में छठा मेडल दिलवाया. भारतीय पहलवान ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ को 13-5 के अंतर से हराया. यह भारत की झोली में पेरिस ओलंपिक का पांचवां ब्रॉन्ज और ओवरऑल छठा मेडल रहा. अमन सहरावत की इस जीत पर सभी के अंदर खुशी देखने को मिली. अमन को इस जीत पर देश में तमाम लोगों ने बधाई दी.


पहलवान बजरंग पुनिया ने अमन की जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "शाबास अमन सहरावत भाई! इस शानदार पहलवान को ब्रॉन्ज मेडल की बधाई दीजिए. अमन कमाल खेले हो भाई. भारत की कुश्ती कभी भी (2008 के बाद से) ओलंपिक से खाली हाथ वापस नहीं आती."


इसके अलावा गीता फोगाट ने एक्स पर लिखा, "बहुत-बहुत बधाई अमन सहरावत. कमाल कर दिया आपने."


वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी अमन सहरावत को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी. बीसीसीआई की तरफ से लिखा गया, "यहां आया हमारा छठा मेडल. पेरिस खेलों में पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय पहलवान के रूप में इतिहास रचने के लिए अमन सहरावत को बहुत-बहुत बधाई! अपने ओलंपिक डेब्यू पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता. वह भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक पदक विजेता भी बन गए हैं."


भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अमन सहरावत को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, "बहुत शानदार अमन सहरावत! आपके डेब्यू में आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन और ब्रॉन्ज मेडल पर गर्व है. आपकी ताकत और दृढ़ संकल्प अद्वितीय हैं. महज 21 साल की उम्र में आपने जो हासिल किया है वह वाकई सराहनीय है. आप को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ."


















 


ये भी पढ़ें...


Aman Sehrawat: अमन सहरावत ने भारत को पेरिस ओलंपिक में दिलाया छठा मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई