Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में दुनिया के 10,500 एथलीट भाग ले रहे हैं. ओलंपिक खेलों में क्वालीफाई करने मात्र के लिए एथलीटों को न जाने क्या-क्या जतन करने पड़ते हैं. कोई बेहद गरीबी से गुजर कर यहां तक पहुंचा है तो किसी ने सालों लंबे इंतज़ार के बाद ओलंपिक पदक जीतने का गौरव हासिल किया है. मगर 2024 के ओलंपिक खेलों में एक ऐसी टीम भी भाग ले रही है, जिसके अंदर करोड़पति और अरबपतियों की भरमार है. ये खिलाड़ी चाहें तो आसमान से अरबों रुपयों की बारिश कर सकते हैं.


USA की बास्केटबॉल में अमीरों की भरमार


ये बात किसी से छुपी नहीं है कि एनबीए (NBA), कमाई के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीगों में से एक है. पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए यूएसए की बास्केटबॉल टीम की कमान लेबरोन जेम्स संभाल रहे हैं, जिनका नेट वर्थ जानकर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे. इस टीम में स्टीफन करी भी मौजूद हैं, जो सालाना NBA से करोड़ों रुपयों की कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2022 में लेबरोन जेम्स की कुल संपत्ति 1 बिलियन डॉलर को पार कर गई थी.


यूएसए टीम में सबसे युवा खिलाड़ी एंथनी एडवर्ड्स हैं, जिनका नेट वर्थ 22 साल की उम्र में 40 मिलियन डॉलर को पार कर चुका है. इसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करें तो यह रकम 334 करोड़ यानी 3.3 अरब रुपये के बराबर है. वहीं लेबरोन जेम्स दुनिया के सबसे अमीर एथलीटों में से एक हैं, जिनका नेट वर्थ भारतीय करेंसी में 10 हजार करोड़ से भी अधिक है. वहीं केविन डुरंट भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय और अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति करीब ढाई हजार करोड़ रुपये है.


सब खिलाड़ी हैं करोड़पति


यूएसए की बास्केटबॉल टीम में शामिल सभी खिलाड़ी NBA में खेलते हैं, जहां से उनकी सालाना करोड़ों रुपयों की कमाई होती है. इसलिए इस टीम का हर एक खिलाड़ी करोड़पति है. बास्केटबॉल को ओलंपिक खेलों में 1936 में शामिल किया गया था, जिसके बाद यूएसए की टीम ने 16 मौकों पर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. यह बास्केटबॉल टीम ओलंपिक्स में 16 गोल्ड समेत कुल 19 पदक जीत चुकी है.


यह भी पढ़ें:


Paris Olympics 2024: पहले बांटे 'निरोध', फिर सोने के लिए दिया 'एंटी सेक्स बेड'; पेरिस में भड़के एथलीट