Rishabh Pant compliment to Paris Olympics Indian Athletes: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है. भारत ने इस ओलंपिक में एक रजत और पांच कांस्य पदक के साथ कुल छह पदक जीते. पंत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर भारतीय खिलाड़ियों की लगन और मेहनत की तारीफ की और उन्हें तहे दिल से सलाम किया.


ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया पर एक मोंटाज पोस्ट किया है, जिसमें ओलंपिक 2024 के दौरान भारतीय एथलीटों के खास पलों को जोड़ा गया है. साथ ही उस मोंटाज पर "माँ तुझे सलाम" गाना भी लगाया गया है.


उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "एक खिलाड़ी होने के नाते मैं यह समझ सकता हूं कि हमारे एथलीटों ने देश का नाम ऊंचा करने के लिए कितनी मेहनत और बलिदान दिए होंगे. ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने हमें गर्व महसूस कराया है. मुझे यकीन है कि उन्होंने इस खेलों से बहुत कुछ सीखा होगा. सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!"






पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों की ऐतिहासिक उपलब्धियां



  • मनु भाकर ने भारतीय शूटिंग इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है. वह पहली भारतीय शूटर बनीं, जिन्होंने ओलंपिक पदक जीता और एक ही ओलंपिक खेलों के एडिशन में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बनीं. उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीते.

  • स्वप्निल कुसाले ने भी इतिहास रचा. वह पहले भारतीय शूटर बने जिन्होंने 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में ओलंपिक पदक जीता. इसके अलावा, वह इस इवेंट में फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाले पहले भारतीय राइफल शूटर भी बने.

  • अमन सहरावत ने पहलवानी के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया. वह सबसे युवा भारतीय एथलीट बने जिन्होंने ओलंपिक पदक जीता. महज 21 साल और 24 दिन की उम्र में उन्होंने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता. अमन ने पीवी सिंधु का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक्स में बैडमिंटन में सिल्वर पदक जीतने के समय 21 साल, 1 महीने और 14 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था.


यह भी पढ़ें:
Vinesh Phogat Disqualified: ट्रायल रद्द होने से ओलंपिक से चूकी थी ये पहलवान, विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने पर बयां किया दर्द