Sakshi Malik Reaction on Vinesh Phogat Disqualification: विनेश फोगाट से अधिक दुखी इस समय शायद ही कोई व्यक्ति होगा. दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स कम्पटीशन में जब गोल्ड मेडल के इतने करीब आकर आपको अयोग्य घोषित कर दिया जाए तो ऐसे दुख की कोई सीमा नहीं. विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक पाए जाने के कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. अब 2016 रियो ओलंपिक्स की ब्रॉन्ज मेडल विनर साक्षी मलिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज जीतने वाले बजरंग पूनिया ने इस विषय पर बयान दिया है.
साक्षी मलिक ने X पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें साफ पता चल रहा है कि विनेश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. उनकी आंखें सूजी हुई दिख रही हैं और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा उन्हें सांत्वना देने के लिए उनके पास खड़ी हैं. साक्षी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "कम से कम विनेश को सिल्वर मेडल तो दे दीजिये." दूसरी ओर बजरंग पूनिया ने भी यही मांग की है कि विनेश कम से कम सिल्वर मेडल की हकदार हैं.
बॉक्सर विजेंदर सिंह कर चुके हैं साजिश का दावा
इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में भारत को बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले विजेंदर सिंह ने भी विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने पर बयान दिया था. विजेंदर ने स्पष्ट कहा है कि 100 ग्राम के ऊपर विनेश को बाहर कर देना साजिश हो सकती है. विजेंदर कहते हैं कि एथलीट एक ही रात में 5-6 किलो वजन घटा सकते हैं और एथलीट जानते हैं कि उन्हें अपनी प्यास और भूख पर कैसे काबू पाना होता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि साजिश का सीधा अर्थ यह हो सकता है कि भारत में कुछ लोगों को यह पसंद नहीं है कि भारत खेलों में आगे बढ़ रहा है.
https://www.abplive.com/sports/olympics/sakshi-malik-reaction-on-vinesh-phogat-disqualification-from-paris-olympics-2024-says-atleast-give-silver-medal-2755850
यह भी पढ़ें: