भारत की महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा टोक्यो ओलंपिक 2020 के रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह ओलंपिक किट के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 


हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो जा रहे जिन चुनिंदा खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की थी, उनमें सानिया भी शामिल थीं. इस वीडियो क्लिप में सानिया अमेरिकन रैपर डोजा कैट के 'किस मी मोर' पर डांस कर रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, "मेरे नाम में 'ए' का मतलब मेरी जिंदगी में बहुत कुछ है." उन्होंने वीडियो में अपने नाम में आने वाले अक्षर 'ए' का मतलब बताया है- अग्रेशन, एंबीशन, अचीव और अफेक्शन.






पीएम मोदी ने सानिया से की बात 


सानिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की थी. उन्होंने कहा कि जो बच्चे टेनिस में करियर बनाना चाहते हैं, उनको यही कहना चाहती हूं कि आपको मेहनत करनी होगी. बिना मेहनत के किसी भी खेल में आगे बढ़ना संभव नहीं है. अब काफी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह मेरा चौथा ओलिंपिक है. जब से कॉमनवेल्थ गेम्स भारत में हुआ है, लोगों की हमसे उम्मीदें बढ़ी हैं. गौरतलब है कि भारत की ओर से टोक्यो ओलिंपिक में 126 खिलाड़ी 18 कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे. टोक्यो में भारत को शूटिंग, रेसलिंग, तीरंदाजी जैसे कॉम्पिटिशन में पदक की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें.


Kanwar Yatra 2021 Cancelled: उत्तराखंड में इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला


यूपी की जनसंख्या नीति: विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी का जवाब, कहा- समस्या का समाधान जरूरी