Suhas Yathiraj Wins Silver Medal in Badminton Paris Paralympics 2024: सुहास यतिराज ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीत लिया है. उन्हें पुरुष सिंगल्स एसएल4 कैटेगरी के फाइनल में फ्रांस के लुकस मजूर के खिलाफ 21-9, 21-13 से हार के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. यह इन खेलों में भारत का कुल 12वां और बैडमिंटन में कुल चौथा मेडल है. याद दिला दें कि सुहास को इस कैटेगरी में पहली सीड मिली थी, लेकिन गोल्ड मेडल मैच में उन्हें निराशाजनक हार झेलनी पड़ी.
सुहास पहले गेम से ही संघर्ष करते दिखे और एक समय वो पहले गेम में 10-2 से पिछड़ रहे थे और आखिर में उन्हें 21-9 से हार मिली. वहीं दूसरे गेम में उनका कुछ ऐसा ही हाल रहा. हालांकि मैच के आखिरी क्षणों में उन्होंने वापसी का प्रयास किया, लेकिन अंत में 21-13 से हार का सामना करना पड़ा.
पिछली बार का इतिहास दोहराया गया
सुहास ने पिछली बार यानी टोक्यो पैरालंपिक्स में भी मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटेगरी में सिल्वर मेडल ही जीता था. संयोग की बात यह है कि टोक्यो पैरालंपिक्स के फाइनल में भी उन्हें हराने वाले एथलीट फ्रांस के लुकास मजूर ही थे. सुहास पिछली बार 21-15, 17-21, 15-21 से हारे थे. सुहास यतिराज का यह लगातार दूसरा पैरालंपिक था, लेकिन दोनों बार वो गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए हैं.
बता दें कि इससे पहले भारत के 3 अन्य एथलीट बैडमिंटन में मेडल जीत चुके हैं. नितेश कुमार ने गोल्ड, तुलसीमति मुरुगेशन ने सिल्वर और मनीषा रामदास ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा है. टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत को बैडमिंटन में सिर्फ एक ही मेडल मिला था, लेकिन पेरिस पैरालंपिक्स में बैडमिंटन एथलीट कुल 4 मेडल जीत चुके हैं. अभी भारत को 2 और बैडमिंटन एथलीटों से मेडल की उम्मीद है. अब तक पांच दिनों के प्रदर्शन को देखते हुए पता लगता है जैसे भारतीय एथलीट इस बार पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करने आए हैं.
यह भी पढ़ें:
ENG vs SL: मैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड... जो रूट ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा