T20 Cricket at Los Angeles Olympics 2028: पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो चुका है. इसके बाद भारतीय एथलीट स्वदेश लौट चुके हैं. अब सभी लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 की तैयारी में जुटने वाले हैं. लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 खेलों में 124 साल के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. 16 अक्टूबर 2023 को ओलंपिक में टी20 क्रिकेट को शामिल करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद भारत में उत्साह का माहौल बन गया था. इस खबर ने ना सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बल्कि भारत के मशहूर खिलाड़ियों और बॉलीवुड सितारों के दिलों में भी खुशी की लहर ला दी थी.


ओलंपिक में क्रिकेट का इतिहास
क्रिकेट को पहली बार 1900 में ओलंपिक में शामिल किया गया था, जब पेरिस ने अपना पहला ओलंपिक आयोजित किया था. उस समय सिर्फ एक पुरुष मैच खेला गया था, जो ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों के बीच था. ग्रेट ब्रिटेन ने यह मैच 158 रनों से जीता था. अब क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में एक बार फिर शामिल किया जाएगा और इस बार टी20 फॉर्मेट शामिल किया गया है.


भारत को क्यों है स्वर्ण की आशा?
भारत हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने में सफल रहा है, जिसका आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया गया था. पेरिस ओलंपिक 2014 के खत्म होने के बाद लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 के बीच भारत चार आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025, टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2027 शामिल हैं. इसमें टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.


मशहूर खिलाड़ियों और बॉलीवुड सितारों ने जताई थी खुशी
भारत में जहां क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है, वहीं इस खबर के आते ही सभी भारतीयों में खुशी का माहौल साफ देखने को मिला था. इस दौरान एथलीट नीरज चोपड़ा, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण समेत कई हस्तियों ने अपनी खुशी जाहिर की थी.



  • भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा था, "यह भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि हमारे पास एक बेहतरीन क्रिकेट टीम है. लॉस एंजेलिस 2028 में क्रिकेट का शामिल होना इस खेल के वैश्विक प्रभाव को बढ़ाने का एक बड़ा अवसर है."

  • पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा था, "यह क्रिकेट के लिए एक बड़ा मौका है. खिलाड़ी ओलंपिक में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीतने का सपना साकार कर सकेंगे."

  • जब इसकी घोषणा हुई थी तब सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, "एक सदी से ज्यादा के इंतजार के बाद हमारा प्यारा खेल ओलंपिक स्टेज पर वापस आ गया है. ये नए क्रिकेटरों के लिए एक सुनहरा मौका है."

  • एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कहा था, "क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी बेहद रोमांचक है. भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है, और यह देखना रोमांचक होगा कि हमारे खिलाड़ी ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे."


यह भी पढ़ें:
Indian Hockey Olympic Medals List: ओलंपिक में हॉकी इंडिया की है गोल्डन हिस्ट्री, 8 स्वर्ण के साथ देखें कितने जीते हैं पदक