T Musugesan Wins Silver Medal Badminton Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत ने 10 मिनट के अंदर 2 मेडल जीत लिए हैं. एक तरफ तुलसीमति मुरुगेशन को बैडमिंटन में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. उन्हें महिला सिंगल्स एसयू5 कैटेगरी के फाइनल में चीनी एथलीट यांग कीशिया 21-17, 21-10 से हार झेलनी पड़ी. दूसरी ओर मनीषा रामदास ने इसी कैटेगरी में डेनमार्क की कैथरीन को 21-12, 21-8 से आसानी से हरा दिया है.


बता दें कि पहले राउंड के मुकाबले से सेमीफाइनल तक मुरुगेशन को एक भी सेट नहीं गंवाना पड़ा था. उन्होंने अब तक अपनी तीनों प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था. मगर खिताबी भिड़ंत में उन्हें चीन की एथलीट ने सीधे सेटों में 21-17, 21-10 से मात दी है. दूसरी ओर मनीषा ने अपने शानदार सफर को कायम रखा और फाइनल में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता.


बैडमिंटन में एक दिन में 3 मेडल


भारत के पदकों की संख्या अब 11 हो गई है. मुरुगेशन और मनीषा से कुछ देर पहले ही बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स एसएल3 कैटेगरी में नितेश कुमार भारत को गोल्ड मेडल दिला चुके हैं. नितेश कुमार ने आज ही यानी 2 सितंबर के दिन मेंस सिंगल्स एसएल 3 कैटेगरी के फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बैथेली को 21-14, 18-21, 23-21 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. यह पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत का कुल दूसरा गोल्ड मेडल रहा.


कैसा है मेडल टेबल का हाल?


पेरिस पैरालंपिक्स के पांचवें दिन भारत ने अब तक तीन मेडल जीत लिए हैं. नितेश कुमार, तुलसीमति रामदास और मनीषा रामदास, तीनों ने बैडमिंटन में क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है. इसी के साथ भारत ने अब 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 11 मेडल जीत लिए हैं. भारत अब मेडल टेबल में 22वें स्थान पर आ गया है.


यह भी पढ़ें:


लखनऊ में दिखा फुटबॉल का जबरदस्त क्रेज, खचाखच भरा स्टेडियम; CM योगी भी लुत्फ उठाने पहुंचे