Tokyo Olympic 2020: जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है. लेकिन टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक से जुड़े कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक खेलों से जुड़े मामलों की संख्या 100 के पार हो गई है. चेक गणराज्य का चौथा खिलाड़ी रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.


कोरोना के चलते आयोजकों ने ओलंपिक खेलों को लेकर बेहद ही कड़े फैसले लिए हैं. ओलंपिक खेलों का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के हो रहा है. इतना ही नहीं महामारी के कारण ओपनिंग सेरेमनी में 1000 से कम लोग होंगे और दर्शकों को अनुमति नहीं दी गई है.


टोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने रोज जारी होने वाले कोरोना अपडेट में बताया कि तीन खिलाड़ी, खेलों से जुड़े दस कर्मचारी, तीन पत्रकार और तीन ठेकेदार पॉजिटिव पाये गए हैं. खेलों से जुड़े कोरोना के मामले बढकर 106 हो गए हैं जिनमें से 11 खिलाड़ी हैं.


कई देशों के खिलाड़ी पाए जा चुके हैं पॉजिटिव


चेक गणराज्य की टीम का छठा मामला सामने आया है. देश की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा, ''चेक गणराज्य दल का छठा सदस्य और चौथा खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है . रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल संक्रमित पाये गए हैं.''


इससे पहले चेक गणराज्य के दो बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी और एक टेबल टेनिस खिलाड़ी भी पॉजिटिव आया था. चेक दल के डॉक्टर व्लास्तिमिल वोरासेक भी गुरूवार को पॉजिटिव पाये गए. इससे पहले एक वॉलीबॉल कोच भी संक्रमित हो गए थे.


जमैका का एक लंबी कूद का खिलाड़ी कारी मैकलियोड अपने देश में पॉजिटिव पाया गया जो अब खेलों में भाग नहीं ले सकेगा. अन्य देशों में से चिली का एक ताइक्वांडो खिलाड़ी, नीदरलैंड का स्केटबोर्ड खिलाड़ी और ताइक्वांडो खिलाड़ी भी पॉजिटिव पाये गए. दक्षिण अफ्रीका के दो फुटबॉल खिलाड़ी और अमेरिका का एक बीच वॉलीबॉल खिलाड़ी पॉजिटिव निकला था.


Tokyo Olympics 2020: ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं बनेंगे मनिका और शरत, जानें क्या है वजह