Tokyo Olympic 2020: जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है. ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारतीय दल आज रवाना होगा. ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे इस दल में कुल 90 खिलाड़ी शामिल हैं. भारत के कुछ खिलाड़ी दूसरे देशों में ट्रेनिंग करने के बाद सीधे टोक्यो पहुंच रहे हैं.


भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक खेलों 119 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. भारत ओलंपिक संघ ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि 199 खिलाड़ियों समेत 228 सदस्यों के दल को टोक्यो भेजा जाएगा. भारत के लिए ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे 119 खिलाड़ियों में से 67 पुरुष खिलाड़ी हैं जबकि 52 खिलाड़ी हैं. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, ''टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल की कुल संख्या 228 होगी. इसमें 67 पुरुष खिलाड़ी और 52 महिला खिलाड़ी हैं. हम 85 पदक स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे.''


ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने जा रहा है. इससे पहले रियो ओलंपिक में 118 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. ओलंपिक खेलों में कई इवेंट ऐसे हैं जिनमें भारतीय खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने टोक्यो पहुंच रहे हैं.


कोरोना वायरस से प्रभावित हैं ओलंपिक खेल


बता दें कि टोक्यो ओलंपिक भी कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित हैं. पिछले साल ओलंपिक खेलों को कोविड 19 के चलते स्थगित कर दिया गया था. जापान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आने की वजह से प्रोटोकॉल बेहद ही कड़े कर दिए गए हैं. ओलंपिक खेलों का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के होने जा रहा है.


इतना ही नहीं ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को भी बेहद सख्त नियमों का पालन करना होगा. खिलाड़ियों को इवेंट खत्म होते ही मास्क पहनकर रखना होगा. टोक्यो में खिलाड़ियों को ओलंपिक मेडल भी खुद ही पहनने का आदेश जारी किया गया है.


IND Vs SL: टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र बेहद अहम है श्रीलंका सीरीज, उपकप्तान भुवनेश्वर ने किया यह दावा