Tokyo Olympic 2020: दुनिया के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलने का फैसला किया है. 20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके रोजर फेडरर घुटने की चोट से परेशान हैं और इसी वजह से वह ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे. रोजर फेडरर इससे पहले घुटने की चोट के कारण ही 2016 के रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लेने से चूक गए थे. दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का भी ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेना तय नहीं है.


रोजर फेडरर ने बयान जारी कर ओलंपिक खेलों से पीछे हटने की जानकारी दी. रोजर फेडरर ने कहा, ''विंबलडन टूर्नामेंट के दौरान मेरे घुटने में एक झटका लगा और मैंने स्वीकार कर लिया है कि मुझे टोक्यो ओलंपिक खेलों से हट जाना चाहिए.''


फेडरर ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं लेने की वजह से बेहद निराश हैं. पूर्व नंबर वन खिलाड़ी ने कहा, ''मैं बहुत निराश हूं, क्योंकि जब भी मैंने स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, यह मेरे करियर का एक सम्मान और मुख्य आकर्षण रहा है. मैंने इस गर्मी के अंत में दौरे पर लौटने की उम्मीद में पहले ही क्वारंटीन शुरू कर दिया है. मैं पूरी स्विस टीम को शुभकामनाएं देता हूं.''


जोकोविच भी हट सकते हैं पीछे


फेडरर रविवार को समाप्त हुए विंबलडन 2021 के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे. 39 साल के फेडरर ने 2008 ओलंपिक खेलों के डबल्स इवेंट में स्टेन वावरिंका के साथ गोल्ड मेडल जीता था. लेकिन सिंगल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे. 2012 के लंदन ओलंपिक में वह फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे के हाथों सीधे सेटों में हारकर सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे थे.


दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के भी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने पर सवालिया निशान है. नोवाक जोकोविच ने पिछले दो महीने में दो बड़े ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन और विंबलडन के फाइनल तय का सफर तय किया है. जोकोविच का कहना है कि उनकी ओर से जल्द ही ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने पर स्थिति साफ की जाएगी.


बीसीसीआई ने यशपाल शर्मा को श्रद्धांजलि दी, कहा- योगदान को हमेशा रखा जाएगा याद