Tokyo Olympic 2020: भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा टोक्यो ओलंपिक खेलों के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. मनिका ने शनिवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन की तिन-तिन हो को 4-0 से हराया. यह मैच कुल 30 मिनट चला. 


मनिका ने 11-7, 11-10, 11-10, 11-9 से शानदार जीत हासिल की. खास बात यह है कि मनिका ने मिश्रित इवेंट में हार की निराशा से उबरते हुए यह जीत हासिल की है. वहीं अगले दौर में मनिका का सामना यूक्रेन की 20वीं सीड मार्गरेटा पेसोत्सका से होगा. 


अचंता कमल के साथ खेलते हुए मनिका शनिवार को ही मिश्रित युगल मुकाबलों के अंतिम-16 राउंड में हार गई थीं. यह ओलंपिक के इस इवेंट में बत्रा और कमल का पहला ही मैच था. इन दोनों को ताइवान के लिन यू जू और चेंग चिंग की जोड़ी ने 4-0 से हराया. ताइवान की जोड़ीदारों ने यह मैच 11-8, 11-6, 11-5, 11-4 से जीता. यह मैच 27 मिनट तक चला था. 


मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर


टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दिन भारत मेडल लिस्ट में अपना खाता खोलने में कामयाब हो गया है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मे​डल जीतकर इतिहास रच दिया है. ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है. मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है. टोक्यो ओलंपिक में चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है.


मीराबाई चानू के मेडल जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. मीराबाई चानू ने अपनी सफलता से पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. मीराबाई चानू की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.