Tokyo Olympics 2020: जैवलिन थ्रो में ओलंपिक गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के नीरज चोपड़ा को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी बधाई मिल रही है. जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा को टक्कर देने वाले अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. इसके साथ ही अरशद नदीम ने मेडल नहीं जीत पाने के लिए पाकिस्तान की जनता से माफी मांगी है.


पाकिस्तान के अरशद नदीम नीरज चोपड़ा को अपना आइडल मानते हैं. उन्होंने कहा, ''मेरे आइडल नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई. मैं पाकिस्तान की जनता से माफी मांगता हूं क्योंकि मैं अपना वादा पूरा नहीं कर पाया.''


नदीम ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए पदक की सबसे बड़ी उम्मीद थे. लेकिन वो फाइनल में 84.62 का सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर पाए जो कि पदक के लिए पर्याप्त नहीं था. अरशद नदीम हालांकि पांचवें स्थान पर रहे. चोपड़ा ने 87.58 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता.


प्रतियोगिता से पहले, उन्होंने 2018 एशियाई खेलों के पोडियम पर अपनी और चोपड़ा की एक तस्वीर ट्वीट की थी, जहां भारतीय चोपड़ा ने स्वर्ण और पाकिस्तानी नदीम ने कांस्य जीता था.


नीरज चोपड़ा को आइडल मानते हैं अरशद नदीम


अरशद नदीम हालांकि उम्र में नीरज चोपड़ा से एक साल बड़े हैं. इसके बावजूद अरशद नदीम कई मौकों पर कह चुके हैं कि नीरज चोपड़ा उनके आइडल हैं. अरशद नदीम ने संकेत दिए हैं कि टोक्यो ओलंपिक के लिए उनकी तैयारी उतनी अच्छी नहीं थी जितनी वह चाहते थे.


नदीम ने कहा, ''मेरे परिवार और पाकिस्तान की अवाम का बहुत शुक्रिया, जिनकी दुआओं से आज इस मुकाम तक पहुंचा. इंशा अल्लाह अगली बार भरपूर तैयारी के साथ ओलंपिक में शिरकत करूंगा.''


अरशद नदीम के लिए हालांकि टोक्यो ओलंपिक तक पहुंचने का सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा. अरशद नदीम के परिवार को उनकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान के बड़े शहरों की यात्रा का खर्च उठाना पड़ता है. पाकिस्तान की सरकार ने ट्रेनिंग के लिए अरशद नदीम की कोई खास मदद नहीं की है.


Tokyo Olympics Winners: भारतीय ओलंपिक विजेताओं को सम्मानित करेगी BCCI, मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने रुपये