Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल के पदक के सूखे को खत्म करते हुए इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल जीत एक नया इतिहास रच दिया है. ब्रॉन्ज मेडल के मैच में भारत ने जर्मनी को 5-4 के अंतर से मात दी. इस एतिहासिक जीत के साथ ही टीम इंडिया में शामिल अपने अपने राज्य के खिलाड़ियों के लिए वहां की सरकारों ने नकद इनाम का एलान करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद इनाम की घोषणा कर रखी है.
इनाम की घोषणा करने वाले राज्यों की लिस्ट में सबसे पहला नाम पंजाब का आता है. पंजाब की अमरिंदर सरकार ने एलान किया है कि वो टीम इंडिया में शामिल राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देंगे. राज्य के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने आज इस बात का एलान किया.
गुरमीत सिंह सोढ़ी ने ट्वीट कर किया एलान
गुरमीत सिंह सोढ़ी ने अपने ट्वीट में लिखा, "आज भारतीय हॉकी के इस एतिहासिक दिन मैं टीम में शामिल पंजाब के प्रत्येक खिलाड़ी को सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये के नकद इनाम देने का एलान करता हूं. हम इस जीत का जश्न मनाने के लिए आपकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं."
बता दें कि, टीम इंडिया में कप्तान मनप्रीत सिंह सहित पंजाब के आठ खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और मनदीप सिंह शामिल हैं.
मध्य प्रदेश सरकार ने भी किया इनाम का एलान
मध्य प्रदेश सरकार ने भी भारतीय हॉकी टीम में शामिल अपने राज्य के खिलाड़ियों को 1 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है. टीम इंडिया में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी विवेक सागर शामिल हैं. साथ ही राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी से ट्रेनिंग करने वाले नीलकांता शर्मा को भी 1 करोड़ का इनाम देने का एलान किया है. नीलकांता शर्मा मणिपुर के इम्फ़ाल के रहने वाले हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज टीम की जीत के बाद इसका एलान किया. शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, "भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो में सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराया है. इटारसी के लाल विवेक सागर टीम का हिस्सा हैं, नीलकांता शर्मा ने मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी से ट्रेनिंग ली है. इन दोनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि मध्य प्रदेश सरकार प्रदान करेगी."
ओडिशा सरकार पहले ही कर चुकी है ब्रॉन्ज मेडल पर 2.5 करोड़ के इनाम का एलान
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टोक्यो ओलम्पिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए 2.5 करोड़ रुपये के इनाम का एलान किया था. राज्य से दो खिलाड़ी अमित रोहिदास और बीरेन्द्र लाकड़ा मेडल विजेता टीम में शामिल हैं. इसके साथ ही ओडिशा ओलंपिक एसोसीएशन ने भी रोहिदास और लाकड़ा को एक-एक लाख रुपये का नकद इनाम देने का एलान किया है.
केंद्र सरकार भी पहले ही कर चुकी है इनाम की घोषणा
इसके अलावा केंद्र सरकार भी टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने पर सभी खिलाड़ियों को अलग से नकद इनाम प्रदान करेगी. केंद्र सरकार ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये का नकद इनाम देने का एलान पहले से ही कर दिया था.
यह भी पढ़ें
Tokyo Olympics 2020: भारतीय हॉकी टीम के कोच ने खोला राज, मेडल के लिए खिलाड़ियों ने दिए कई बलिदान