नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारत का 41 साल का इंतजार भी खत्म हो गया है. भारत के लिए ये बहुत गर्व की बात है. पूरे देश में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है. ढोल ढांगरे के साथ लोग खुशी से झूम रहे हैं. खुशी में भारतीय फैंस की आंखें नम हो गईं.


पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी मंदीप सिंह के घर खुशियां मनाई जा रही हैं. मंदीप की मां ने कहा, "खिलाड़ियों की मेहनत आज सफल हुई. आज हम बहुत खुशियां मनाएंगे." वहीं अमृतसर में हॉकी खिलाड़ी गुरजंत सिंह के घर पर भी खुशियां मनाई गईं. गुरजंत सिंह की मां ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि खिलाड़ियों ने आज का मैच जीत लिया. इन्होंने पंजाब और भारत का नाम रोशन कर दिया."






ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जीत का जश्न मनाया. यहां देखिए वीडियो.






जम्मू में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर जम्मू की हॉकी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया.






मणिपुर में हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने के बाद इंफाल के लोगों ने भी खुशियां मनाईं.






भारतीय हॉकी का 41 साल का इंतजार खत्म
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल के अंतराल के बाद ओलंपिक पदक जीतने का गौरव हासिल किया है. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए हुए रोमांचक मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराया. भारतीय टीम सेमीफाइनल में बेल्जियम के हाथों हार गई थी. इसके बाद उसे कांस्य जीतने का मौका मिला था. भारत ने आखिरी बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. कांस्य पदक की बात की जाए तो भारत ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में नीदरलैंड्स को हराकर यह पदक जीता था.


ये भी पढ़ें-
ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- ये दिन हर भारतीय की याद में रहेगा


Corona Cases: कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में आए 42 हजार से ज्यादा केस, 533 संक्रमितों की मौत