Tokyo Olympics 2020: महिला हॉकी टीम के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने भी किया निराश, जानिए कैसा रहा आज का दिन

Tokyo Olympics 2020 Live Updates: बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 5-12 से हार गए. ओलंपिक खेलों से जुड़ी हर अपडेट के लिए ABP News के साथ बने रहें.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 06 Aug 2021 07:45 PM
गोल्फ में रही अच्छी खबर

अदिति अशोक तीसरे दौर में तीन अंडर 67 का कार्ड खेलकर कुल 12 अंडर 201 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है. दीक्षा डागर ने तीसरे दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेला. वह कुल सात ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त 51वें स्थान पर चल रही हैं. वहीं एथलेटिक्स में भारत की राष्ट्रीय रिकार्डधारी प्रियंका गोस्वामी शुक्रवार को ओलंपिक की महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में आधी दूरी तक अच्छी स्थिति में थीं लेकिन अंत में 17वें स्थान पर जबकि भावना जाट 32वें स्थान पर रहीं. इसके अलावा गुरप्रीत सिंह पुरूषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल पूरी नहीं कर सके और उन्होंने गर्मी तथा उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वापस ले लिया. वह 35 किमी की दूरी दो घंटे 55 मिनट 19 सेकंड में पूरी करके 51वें स्थान पर थे. भारत की 4x400 मीटर पुरुष रिले टीम ने तीन मिनट 00.25 सेकेंड का समय निकालकर नया एशियाई रिकार्ड बनाया लेकिन फाइनल में जगह बनाने में असफल रही. मोहम्मद अनस याहिया, टॉम नोह निर्मल, राजीव अरोकिया और अमोल जैकब की भारतीय चौकड़ी दूसरी हीट में चौथे स्थान पर और ओवरऑल नौवें स्थान पर रही.

महिला हॉकी टीम और बजरंग पुनिया ने किया निराश

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का प्रतिस्पर्धा के 14वें दिन शुक्रवार को प्रदर्शन इस तरह से रहा. भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक प्ले ऑफ में ब्रिटेन से 3-4 से हारीं. ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन. बजरंग पूनिया रियो ओलंपिक के कांस्य विजेता और तीन बार के विश्व चैंपियन अजरबैजान हाजी अलीव से पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में हार गये. अब वह कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे. अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किग्रा के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई. 

पहलवान दीपक पूनिया के कोच को टोक्यो ओलंपिक से बाहर किया गया

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के विदेशी कोच मुराद गैदारोव को एक रैफरी के साथ हाथापाई करने के लिये शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक से बाहर कर दिया गया. भारतीय पहलवान के कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में यह रैफरी मौजूद था जिसमें दीपक पूनिया सैन मारिनो के माइल्स नजीम अमीन से हार गये थे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मामले की सुनवाई के बाद गैदारोव का ‘एक्रीडिटेशन’ रद्द कर दिया. 

राज्य की 9 महिला हॉकी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देगी हरियाणा सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की 09 सदस्यों को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, मैं भारतीय टीम को टोक्यो ओलंपिक में उनके प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं. कांस्य पदक के लिए हुए प्ले-ऑफ के कड़े मुकाबले में भारतीय टीम शुक्रवार को ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हार गई. भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही. 

टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुई सीमा बिस्ला

अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किग्रा के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई. सीमा को हमदी ने खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया. मुकाबले में कोई दांव देखने को नहीं मिले. हमदी ने तीन में से दो अंक पुशआउट पर और एक सीमा के रक्षात्मक खेल पर बनाये. सीमा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को धक्का देकर अंक बनाया. हमदी को हालांकि बाद में हार का सामना करना पड़ा, जिससे सीमा का ओलंपिक अभियान एक मुकाबले के बाद ही खत्म हो गया. सीमा ने 2017 के बाद से कोई राष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं जीता है लेकिन मई में सोफिया में विश्व ओलंपिक क्वालीफायर जीतकर ओलंपिक में जगह बनाई थी. 

भारतीय महिला टीम के कोच के तौर पर ओलंपिक आखिरी टूर्नामेंट था: शोर्ड मारिन

भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक खेलों में ब्रिटेन के खिलाफ कांस्य पदक का प्लेऑफ मुकाबला इस टीम के साथ उनकी आखिरी जिम्मेदारी थी. इस 47 वर्षीय कोच की देखरेख में भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. भारतीय टीम के चौथे स्थान पर रहने का श्रेय उनके प्रशिक्षण को दिया जा रहा है. ब्रिटेन के खिलाफ करीबी मुकाबले में टीम को 3-4 से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के कुछ घंटों के बाद मारिन ने इस्तीफा देने की घोषणा की. 

चौथे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को भी 50 लाख रुपये देगी हरियाणा सरकार

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "हम स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) विजेताओं को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक (सिल्वर मेडल) विजेताओं को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) विजेताओं को 2.5 करोड़ रुपये देते हैं. पहली बार, हमने चौथे स्थान पर रहने वाले प्रत्येक एथलीट/खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देने का फैसला किया है."

ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगे बजरंग पुनिया

भले ही पहलवान बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 5-12 से हार गए, लेकिन अभी वह देश को ब्रॉन्ज मेडल दिला सकते हैं. 

सेमीफाइनल में हारे बजरंग पुनिया

टोक्यो ओलंपिक में सुबह भारतीय महिला हॉकी टीम की हार के बाद देशवासियों की नजरें पहलवान बजरंग पुनिया पर टिकी हुई थीं. लेकिन पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे पहलवान बजरंग पुनिया ने निराश किया है. पहलवान बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 5-12 से हार गए. 

2.46 पर शुरू होगा मुकाबला

बजरंग पूनिया का सेमीफाइनल मुकाबला 2.46 पर शुरू होगा. बजरंग पूनिया की टक्कर तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन हाजी एलियेव से है. इससे पहले दोनों पहलवानों के बीच कभी भी टक्कर देखने को नहीं. बजरंग पूनिया के लिए हालांकि यह चुनौती आसान नहीं रहने वाली है.

2 बजे के बाद शुरू होंगे कुश्ती के मुकाबले

कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले दो बजे के बाद शुरू होंगे. बजरंग पूनिया का सेमीफाइनल मैच दोपहर 2.45 पर खेला जा सकता है. बजरंग पूनिया के पास कुश्ती में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने का बेहतरीन मौका है.

नीरज चोपड़ा का कैंपेन हो सकता है प्रभावित

जैवलीन थ्रो में भारत की गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है. नीरज चोपड़ा का मुकाबला शनिवार को खेला जाना है. लेकिन शनिवार को टोक्यो में तूफान की आशंका के चलते जैवलीन थ्रो के मुकाबले प्रभावित हो सकते हैं.

गोल्फ में बढ़ी सिल्वर मेडल की उम्मीद

गोल्फ में भारत के को सिल्वर मेडल मिलता दिख रहा है. तीसरा राउंड खत्म होने के बाद भारत की अदिति अशोक दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं. चौथा राउंड कल खेला जाना है. लेकिन बारिश की संभावना के चलते अदिति अशोक के सिल्वर मेडल की संभावना बढ़ गई है. भारत को गोल्ड में पहला ओलंपिक मेडल मिल सकता है.

बजरंग पूनिया के लिए आसान नहीं है सेमीफाइनल की चुनौती

सेमीफाइनल में बजरंग पूनिया को बेहद कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. बजरंग पूनिया के सामने तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन हाजी एलियेव होंगे. बजरंग पूनिया हालांकि अपने करियर में कई बड़े खिलाड़ियों को मात दे चुके हैं. बजरंग पूनिया के पास फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए एक और मेडल पक्का करने का बेहतरीन मौका है.

बजरंग पूनिया हैं मेडल के दावेदार

टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत से ही बजरंग पूनिया को मेडल का तगड़ा दावेदार माना जा रहा है. बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं. बजरंग का सेमीफाइनल मुकाबला दोपहर बाद खेला जाएगा. बजरंग पूनिया से पूरे देश को मेडल की उम्मीद है. बजरंग पूनिया के पास भारत के लिए कुश्ती में पहला गोल्ड मेडल जीतने का सबसे बेहतरीन मौका है.

सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया

बजरंग पूनिया ने दिखा दिया है कि क्यों वो मेडल के दावेदार हैं. बजरंग पूनिया ने एक ही मूव में विरोधी पहलवान को मात दे दी है. बजरंग पूनिया अब ईरान के मुर्तजा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. बजरंग पूनिया का सेमीफाइनल मुकाबला आज ही खेला जाएगा.

पहले राउंड में पिछड़े बजरंग

बजरंग पूनिया पहले राउंड में डिफेंस करते हुए ही नज़र आए. मुर्तजा ने पहले राउंड के बाद एक प्वाइंट की बढ़त बना रखी है. बजरंग पूनिया को दूसरे राउंड में अटैक करने की जरूरत है. बजरंग भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद है.

बजरंग पूनिया का मुकाबला शुरू

बजरंग पूनिया का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. बजरंग पूनिया की टक्कर ईरान के मुर्तजा से है. बजरंग पूनिया के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है. बजरंग पूनिया के गुरु युगेश्वर दत्त ने 2012 लंदन ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. लेकिन बजरंग पूनिया से भारत को गोल्ड की उम्मीद है.

बजरंग पूनिया का क्वार्टर फाइनल मुकाबला

बजरंग पूनिया का क्वार्टर फाइनल मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. बजरंग पूनिया को हालांकि क्वार्टर फाइनल में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. पहले मुकाबले में बजरंग ने मजबूत डिफेंस दिखाया है. लेकिन उन्हें क्वार्टर फाइनल में ज्यादा प्वाइंट स्कोर करने होंगे. बजरंग भारत के लिए कुश्ती में मेडल की बहुत बड़ी उम्मीद हैं.

सीमा बिसला की चुनौती समाप्त

भारत की सीमा बिसला की चुनौती टोक्यो ओलंपिक में समाप्त हो गई है. सीमा बिसला ब्रॉन्ज मेडल की रेस में बनी हुई थीं. लेकिन जिस रेसलर ने सीमा को हराया था वो भी फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं और इसी वजह से सीमा बिसला का सफर भी समाप्त हो गया. कुश्ती में अब भारत को सिर्फ बजरंग पूनिया से ही मेडल की उम्मीद बची है.

बजरंग पूनिया को मिली जीत

बजरंग पूनिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है. बजरंग पूनिया अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे के खिलाफ बजरंग पूनिया को बेहद कड़ी टक्कर मिली और मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा. लेकिन बजरंग पूनिया ने दो प्वाइंट का दाव लगाया था और इसी वजह से उन्हें विजेता घोषित किया गया है. अगर बजरंग अपने अगले दोनों मुकाबले जीत जाते हैं तो भारत के लिए मेडल पक्का हो जाएगा.

बजरंग पूनिया को मिला पहला प्वाइंट

किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे के खिलाफ बजरंग पूनिया ने पहला प्वाइंट हासिल कर लिया है. पहले राउंड में हालांकि दोनों ही रेसलर एक-दूसरे को कोई मौका नहीं दे रहे हैं. पहले राउंड के बाद बजरंग पूनिया 3-1 से आगे चल रहे हैं और पहला राउंड उनके नाम रहा है.

कुश्ती: बजरंग पूनिया का मुकाबला शुरू

भारत के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया का मुकाबला शुरू हो चुका है. बजरंग पूनिया की टक्कर किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे से है. बजरंग पूनिया अपने विरोधी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. दो मिनट का वक्त बीत चुका है और अभी तक किसी को कोई प्वाइंट नहीं मिला है.

हार के बावजूद भारत ने रचा इतिहास

भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा है. भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार ब्रॉन्ज मेडल के लिए फाइट कर रही थी. ग्रुप स्टेज के आखिरी दो मुकाबलों में भारत ने शानदार वापसी करते हुए अगले राउंड में जगह बनाई थी. ब्रिटेन के खिलाफ भी दो गोल से पिछड़ने के बावजूद भारत वापसी करने में कामयाब हो गया था. आखिरी दो क्वार्टर हालांकि भारत के लिए अच्छे नहीं रहे और इसी का खामियाजा भुगतना पड़ा. भारत ने मैच को एक गोल के अंतर से गंवाया. अगले ओलंपिक खेलों में फैंस को भारतीय महिला हॉकी टीम से और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

भारत ने गंवाया ब्रॉन्ज का मौका

भारतीय महिला टीम ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम नहीं कर पाई. ब्रिटेन ने मैच को 4-3 से अपने नाम किया है. भारत हालांकि टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने में कामयाब रहा है.

सिर्फ दो मिनट बाकी

भारत को जल्द ही अटैक बनाने की जरूरत है. अब मैच में बस दो मिनट का वक्त बाकी है. भारत एक गोल से पिछड़ रहा है.

सिर्फ सात मिनट हैं बाकी

मैच में अब सिर्फ सात मिनट का समय बाकी है. भारत हालांकि अभी भी 4-3 से पिछड़ रहा है. भारत को मैच में वापसी करने के लिए जल्द से जल्द एक गोल करना होगा. मैच तेजी से भारत के हाथ से निकल रहा है.

ब्रिटेन को मिली बढ़त

ब्रिटेन ने इस मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली है. ब्रिटेन अब 4-3 से आगे चल रहा है. दूसरे क्वार्टर के बाद से भारत कोई गोल नहीं कर पाया है. जबकि ब्रिटेन ने एक गोल से पिछड़ने के बावजूद अब बढ़त हासिल कर ली है. मैच में अब 11 मिनट का वक्त बाकी है. ब्रॉन्ज मेडल भारत के हाथ से निकलता हुआ नज़र आ रहा है.

आखिरी क्वार्टर में दबाव बना रहा है ब्रिटेन

ब्रिटेन आखिरी क्वार्टर में भारत पर दबाव बना रहा है. ब्रिटेन ने चौथे क्वार्टर के पहले दो मिनट में ही दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया है. ब्रिटेन को अब तक सात पेनल्टी कॉर्नर मिल चुके हैं.

भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर

तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था. भारत हालांकि इसे गोल में नहीं बदल पाया. भारत और ब्रिटेन 3-3 से बराबरी पर हैं. तीन क्वार्टर पूरे हो चुके हैं. भारत को महिला हॉकी में पहला मेडल मिलेगा या नहीं ये तय होने में अब सिर्फ 15 मिनट का वक्त बाकी है. मैच अपने आखिरी क्वार्टर में पहुंच चुका है.

तीसरे क्वार्टर में भारत के लिए नहीं बन रहा मौका

तीसरे क्वार्टर में अब सिर्फ चार मिनट का वक्त बाकी है. लेकिन इस क्वार्टर में भारत एक भी गोल नहीं कर पाया है. मैच 3-3 से बराबरी पर है. भारत का डिफेंस हालांकि अच्छा है. अगर इस क्वार्टर में भारत के एक गोल करने में कामयाब हो जाता है तो फिर ब्रॉन्ज मेडल जीतने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.

ब्रिटेन ने की वापसी

ब्रिटेन ने वापसी कर ली है. मैच अब 3-3 से बराबरी पर आ गया है. ब्रिटेन की कैप्टन ने अच्छा गोल किया है. दोनों टीमों के बीच बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

भारत कर रहा है अटैक

तीन गोल करने के बाद भारत के खेलने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. भारत अटैक कर रहा है. भारतीय टीम फिलहाल 3-2 से आगे चल रही है. ग्रेट ब्रिटेन भी वापसी की पूरी कोशिश में लग गया है.

हाफ टाइम तक भारत ने बनाई बढ़त

भारत ने हाफ टाइम तक 3-2 से बढ़त बना ली है. भारत दूसरे क्वार्टर में 0-2 से पिछड़ रहा था. लेकिन शानदार वापसी करते हुए भारत ने 3-2 से वापसी कर ली. अब भारत के पास मौका है अपनी बढ़त को आगे बढ़ाने का. भारत तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही अटैक करने के इरादे से मैदान में उतर सकता है.

भारत का तीसरा गोल

भारतीय टीम ने कमाल कर दिया है. भारत ने तीसरा गोल किया है. भारत कहां तो दो गोल से पिछड़ रहा था. लेकिन अब भारत 3-2 से आगे हो चुका है. दूसरे क्वार्टर में भारत की बेहतरीन वापसी है. वंदना कटारिया ने नॉटआउट स्टेज में भारत के लिए पहला फील्ड गोल किया है.

भारत की दमदार वापसी

दूसरे क्वार्टर का अंत होते होते भारत शानदार वापसी करने में कामयाब रहा है. भारत ने मैच को 2-2 से बराबरी पर ला दिया है. गुरजीत कौर ने भारत के लिए दूसरा गोल किया है. गुरजीत कौर ने एक बार फिर से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला है. यह भारत के लिए बहुत ही बेहतरीन वापसी है. अब भारतीय टीम अटैक कर रही है.

गुरजीत कौर ने किया पहला गोल

भारत ने पहला गोल कर दिया है. भारत ने राहत की सांस ली है. तीसरे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला गया है. गुरजीत कौर ने भारत को मैच में वापस ला दिया है. अब भारत एक गोल के अंतर से ही पिछड़ रहा है.

ब्रिटेन ने किया दूसरा गोल

दूसरे क्वार्टर में भारत बुरी तरह से पिछड़ता हुआ नज़र आ रहा है. ब्रिटेन ने अब दूसरा गोल कर दिया है. ब्रिटेन के अटैक के सामने सविता पूनिया के सामने कोई मौका नहीं था. भारत के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है. ब्रिटेन अब 2-0 से आगे हो चुका है.

भारत को मिला पहला पेनल्टी कॉर्नर

अब भारत की ओर से भी अटैक होना शुरू हो गया है. भारत ने पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया है. हालांकि इसे गोल में नहीं बदला जा सका. भारत फिलहाल मैच में 0-1 से पिछड़ रहा है. दूसरे क्वार्टर में अभी 9 मिनट का वक्त बाकी है.

ग्रेट ब्रिटेन ने किया पहला गोल

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत पिछड़ गया है. ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर के पहले मिनट में ही गोल कर दिया है. ब्रिटेन 1-0 से आगे हो चुका है. भारत को मैच में जल्द ही वापसी करनी होगी.

पहले क्वार्टर में भारत पर हावी रहा ग्रेट ब्रिटेन

पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाई. लेकिन पहले क्वार्टर के आखिरी 10 मिनट में ग्रेट ब्रिटेन ने गेंद पर कब्जा बनाए रखा. भारत को दूसरे क्वार्टर में गेंद को अपने पास रखने की जरूरत है वरना टीम पर दबाव बढ़ सकता है.

ब्रिटेन को और पेनल्टी कॉर्नर

ब्रिटेन को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिल गया है. भारत हालांकि दूसरा पेनल्टी कॉर्नर भी बचाने में कामयाब हो चुका है. मैच में 10 मिनट का खेल पूरा हो चुका है. अभी तक कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई है.

भारतीय टीम की रणनीति में हुआ बदलाव

सेमीफाइनल मुकाबले की तुलना में भारत मैच में बदली हुई रणनीति के साथ उतरा है. भारत शुरुआत में ज्यादा अटैक नहीं कर रहा है और गेंद को ज्यादा समय तक अपने पास रखने की कोशिश कर रहा है. 

ब्रिटेन के पास है गेंद

मैच की शुरुआत में गेंद ब्रिटेन के पास है. ब्रिटेन ने मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया है. मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर ब्रिटेन को मिला है. अब सारी नज़रें सविता पूनिया पर हैं. भारत ने पेनल्टी कॉर्नर का सफल बचाव कर लिया है. 

शुरू हुई टक्कर

भारत और ग्रेट ब्रिटेन की टीमें मैदान में हैं. टॉस हो चुका है. भारतीय महिला टीम इतिहास रचने के लिए तैयार नज़र आ रही है. रानी रामपाल की अगुवाई वाली टीम के पास ओलंपिक में पहली बार ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है.

कुछ देर बाद मैदान में होगी भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम कुछ देर बाद इतिहास रचने के लिए मैदान में पहुंचेगी. भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल की लड़ाई लड़ने जा रही है. भारत के लिए यह चुनौती आसान नहीं रहने वाली है. भारत के सामने ग्रेट ब्रिटेन की चुनौती है. ग्रुप स्टेज मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 4-1 से हराया था. भारतीय टीम के पास हालांकि गलतियों से सबक लेकर वापसी करने का बेहतरीन मौका है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के ओलंपिक खेलों से जुड़े लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको टोक्यो ओलंपिक 2020 से जुड़ी हुई अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. भारत के लिए आज का दिन बेहद ही अहम है. भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैदान में उतर रही है. रेसलिंग में भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया आज से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा गोल्फ में अदिति से भारत के मेडल की उम्मीद बढ़ गई है. ओलंपिक खेलों से जुड़ी हुई अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

Tokyo Olympics 2020 Live Updates: टोक्यो ओलंपिका के 14वें दिन भारत को कम से कम तीन मेडल हासिल करने की उम्मीद है. शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए ग्रेट ब्रिटेन के साथ भिड़ने वाली है. भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया शुक्रवार से ही अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. इसके अलावा गोल्फ में अदिति ने भारत के लिए मेडल की उम्मीद जगा दी है.


मेंस हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने के बाद पूरे देश की नज़रें महिला हॉकी टीम पर हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम पहले ही ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच चुकी है. लेकिन अगर शुक्रवार को इंडिया ग्रेट ब्रिटेन को हराने में कामयाब हो जाता है तो यह ओलंपिक खेलों में महिला हॉकी टीम के लिए पहला मेडल होगा.


कुश्ती में भारत के दीपक पूनिया और रवि दहिया ने शानदार आगाज किया था. हालांकि मेडल सिर्फ रवि दहिया को ही मिला. विनेश फोगाट के क्वार्टर फाइनल में ही बाहर होने की वजह से भारत के लिए कुश्ती में मेडल की ज्यादा उम्मीद बची नहीं है. शुक्रवार को हालांकि भारत के नंबर वन रेसलर बजरंग पूनिया अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. बजरंग पूनिया से भारत इतिहास रचने की उम्मीद लगाए बैठा है.


वहीं गोल्फ में अदिति ने भी मेडल की उम्मीद जगा दी है. ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि भारत को गोल्फ में मेडल मिल सकता है. लेकिन अदिति सिंह पहले दो राउंड के बाद नंबर टू बनी हुई हैं और इसीलिए उनसे मेडल की उम्मीद बढ़ गई है. शुक्रवार को अदिति तीसरे राउंड के मुकाबले खेलने जा रही हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.