Tokyo Olympics 2020: जापान की राजधानी टोक्यो में आज से ओलंपिक खेलों का आगाज हो गया है. ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही भारत के तीरंदाज रैंकिंग राउंड के लिए मैदान में उतरे. तीरंदाजी में दुनिया की टॉप खिलाड़ी दीपिका कुमारी ने ओलंपिक खेलों के पहले दिन अच्छी शुरुआत की है. दीपिका ने रैंकिंग राउंड में दीपिका ने 9 नंबर पर फिनिश किया है.
रैंकिंग राउंड में ऊपर रहने वाली खिलाड़ियों को फर्स्ट राउंड में और उसके आगे भी आसान ड्रा दिया जाता है. मतलब आगे बढ़ने की राह पर कम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि सामने कमजोर खिलाड़ी होता है. कई खेलों में वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर जो सीडिंग दी जाती है. लेकिन आर्चरी में रैंकिंग राउंड के जरिए मुकाबले तय होते हैं.
महिलायों के सिंगल्स मुकाबले में कुल 64 तीरंदाज थे और दीपिका कुमारी ने 9 वे नंबर पर फिनिश करके पहले ही दिन इतना तो साबित कर दी है कि वो फॉर्म में ही चल रहीं है. दीपिका कुमारी को रैंकिंग राउंड में 9वें नंबर पर फिनिश करने से क्वार्टर फाइनल तक के सफर में सिर्फ टॉप 10 खिलाड़ियों में से एक ही तीरंदाज का सामना करना पड़ेगा. पहले दो राउंड्स के मुकाबले आसान होगा.
आन सन ने बनाया नया रिकॉर्ड
रैंकिंग राउंड में 1 से 3 नंबर पर दक्षिण कोरिया के तीरंदाज ने कब्जा जमाया. रैंकिंग राउंड में ही 680 अंकों के साथ दक्षिण कोरिया की आन सन ने ओलंपिक रिकॉर्ड अपने नाम किया. नंबर 4 मेक्सिको की तीरंदाज रहीं.
भारत को दीपिका कुमारी से ओलंपिक खेलों में मेडल की उम्मीद है. दीपिका कुमारी तीसरी बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं. रैंकिंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से दीपिका के लिए आगे की राह आसान हो गई है और उनके पास अब भारत के लिए मेडल जीतने का बेहतरीन मौका है.
कोहली ने इंस्टा पर साझा की तस्वीर, फैंस को दिया ये 'विराट' मैसेज