Tokyo Olympics 2020: तीरंदाजी में पुरुषों की टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा है. अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की तिकड़ी दक्षिण कोरिया से 6-0 से हारकर ओलंपिक से बाहर हो गई है. कोरिया की टीम में शामिल किम वू जिं, किम जे डेओक और ऑन जिं येक ने भारतीय टीम को इस मैच में कोई भी मौका नहीं दिया और शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा. इस से पहले सुबह खेले गए 1/8 एलिमिनेशन राउंड में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की थी. 


पहले सेट में कोरिया की टीम ने अचूक तीरंदाजी का प्रदर्शन करते हुए 10, 10, 9, 10,10, 10 समेत कुल 59 अंक हासिल किए. भारतीय तिकड़ी इस सेट में 8, 10, 10, 9, 9, 8 अंक ही जुटा पाई और 59-54 से पहला सेट हार गई. इसी के साथ कोरिया ने भारत पर 2-0 की बढ़त बना ली.


अगले दोनों सेट भी रहे एकतरफा


इसके बाद अगले दोनों सेट में भी कोरिया ने भारत के अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव पर बढ़त बनाए रखी. दूसरे सेट में एक बार फिर कोरिया ने 10, 9, 10, 10, 10, 10 समेत 59 जोड़े. वहीं भारत ने इस सेट में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करते हुए 9, 10, 10, 10, 10, 8 यानी कुल 57 अंक हासिल किए. दूसरे सेट में 59-57 के अंतर से जीत के साथ ही कोरिया की टीम ने इस मैच भारत पर में 4-0 की बढ़त ले ली. 


तीसरे सेट में भी कोरिया की टीम भारत के मुकाबले कहीं बेहतर साबित हुई. इस सेट में कोरियाई टीम ने 8, 10, 10, 9, 10, 9 के स्कोर के साथ कुल 56 अंक हासिल किए. भारतीय तिकड़ी इस सेट में 9, 9, 8, 9, 10, 9 के स्कोर के साथ केवल 54 अंक ही जुटा पाई और 6-0 से ये मुकाबला हार गई. 


यह भी पढ़ें 


World Cadet Championship: विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत ने जीते 5 गोल्ड सहित 13 मेडल, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई


Tokyo Olympics 2020: तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी का सफर खत्म, दूसरे राउंड में फ्रांस की मैनन ब्रुनेट ने हराया