Tokyo Olympics 2020: भारत के लिए आज का अब तक का दिन बेहद शानदार जा रहा है. भारत के अचंत शरथ कमल टेबल टेनिस के पुरुषों के सिंगल्स इवेंट में तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं. उन्होंने दूसरे राउंड के अपने मैच में पुर्तगाल के तियागो अपोलोनिया को 4-2 के अंतर से मात दी. अचंत ने इस मैच में ज्यादातर लंबी रैली का इस्तेमाल किया साथ ही तकनीकी तौर पर भी वो पुर्तगाल के तियागो के मुकाबले बेहतर साबित हुए और उन्होंने इस रोमांचक मुकाबले में 2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9 से जीत दर्ज की. तीसरे दौर में उनका मुकाबला मंगलवार को चीन के मा लॉन्ग से होगा. पहले राउंड में अचंत को बाई मिला था.
इस दूसरे दौर के मैच में अचंत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और पहले गेम के दौरान वो लय में भी नहीं दिखें. तियागो ने इसका फायदा उठाते हुए पहला सेट 11-2 से आसानी से जीत लिया और मैच में 0-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और 5-0 की लीड हासिल कर ली. हालांकि तियागो ने भी इस दूसरे गेम में शानदार संघर्ष कर एक बार स्कोर 8-10 कर लिया था. लेकिन अचंत ने इसके बाद लगातार तीन अंक हासिल करते हुए 11-8 से दूसरा गेम जीत लिया और मैच में 1-1 गेम की बराबरी कर ली.
तीसरा गेम भी जीते अचंत
इसके बाद इस मैच के तीसरे गेम में अचंत ने पुर्तगाल के खिलाड़ी पर अपना दबदबा बनाए रखा और 11-5 के अंतर से ये गेम जीत मैच में 2-1 की बढ़त बना ली. हालांकि चौथे गेम में तियागो ने एक बार फिर वापसी की और 9-11 के अंतर से ये गेम जीतकर मैच का स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया.
हालांकि इसके बाद अगले दोनों गेम में अचंत ने तियागो को वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया. उन्होंने 11-6 और 11-9 के अंतर से पांचवा और छठा गेम जीतकर 4-2 के अंतर से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें