Tokyo Olympics 2020: तीरंदाजी के पुरुष टीम इवेंट में भारत के प्रवीण जाधव, अतानु दास और तरुणदीप राय की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1/8 एलिमिनेशन राउंड में कजाकस्तान को हरा दिया है. भारतीय टीम ने 6-2 के अंतर से इस मुकाबले में जीत हासिल कर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वॉर्टर फाइनल में भारतीय टीम का सामना दक्षिण कोरिया से होगा.
भारतीय टीम ने कजाकस्तान के अब्दुल्लिन इलफत, गनकिन दानिश और मुस्सायेव संझार के खिलाफ हुए इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहला सेट 55-54 के अंतर से जीत लिया. इसके बाद दूसरे सेट में भी भारतीय टीम ने सधा हुआ प्रदर्शन कर इसे भी 52-51 के अंतर से जीत मैच में 4-0 की बढ़त बना ली.
तीसरे सेट में कजाकस्तान की टीम ने की वापसी
इसके बाद तीसरे सेट में कजाकस्तान की टीम ने वापसी करते हुए 57-56 के अंतर से जीत दर्ज कर स्कोर 4-2 कर दिया. अंतिम सेट में दोनों ही टीम पर काफी दबाव था. पहली तीन शॉट के बाद भारतीय तिकड़ी इस सेट में एक अंक से पिछड़ रही थी. हालांकि इसके बाद अगले दो शॉट पर लगातार 10 अंक हासिल कर प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरुणदीप राय की टीम ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.
मिक्स्ड टीम इवेंट में रहा था निराशाजनक प्रदर्शन
इस से पहले टोक्यो ओलंपिक में तीरंदाजी के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी मिक्स्ड टीम इंवेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 2-6 के अंतर से हारकर बाहर हो गई थी.
यह भी पढ़ें
Delhi Monsoon Update: दिल्ली में आज हो सकती है झमाझम बारिश, लगातार तीन दिन बरसात का पूर्वानुमान