Tokyo Olympics 2020: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने केंद्र सरकार से टोक्यो ओलंपिक से वापस लौटने पर भारतीय दल के खिलाड़ियों और अधिकारियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दिखाए बिना प्रवेश की अनुमति देने का अनुरोध किया है. बत्रा का कहना है कि भारतीय दल ओलंपिक के दौरान खेल गांव में पहले ही काफी कड़ी जांच प्रक्रिया और नियमों का पालन कर रही है. 


नरिंदर बत्रा ने खेल सचिव रवि मित्तल को लिखे पत्र में कहा कि ओलंपिक दल का टीकाकरण हो चुका है और टोक्यो में नियमित तौर पर कोरोना टेस्ट हो रहे थे तो उन्हें स्वदेश लौटने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने से छूट दी जाए. बत्रा ने पत्र में कहा, "विदेश से आने पर भारत में प्रवेश से पहले वैध आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना जरूरी है. जापान से आने वाले लोगों पर भी यह लागू होता है. मैं अनुरोध करता हूं कि टोक्यो से लौट रहे खिलाड़ियों, अधिकारियों, आईओए प्रतिनिधियों, एनएसएफ अधिकारियों और मीडिया को इससे छूट दी जाए."


खिलाड़ियों को अपनी स्पर्धा पूरी होने के 48 घंटे के भीतर छोड़ना है टोक्यो 


टोक्यो ओलंपिक में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सभी खिलाड़ियों का रोज एंटीजेन टेस्ट होता था और पॉजिटिव आने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट होता था. साथ ही खिलाड़ियों को अपनी स्पर्धा पूरी होने के 48 घंटे के भीतर ही टोक्यो छोड़ना भी अनिवार्य है. बत्रा ने सरकार से अनुरोध किया है कि वे जापानी सरकार से भारतीय दल को कोरोना जांच के बिना रवानगी की अनुमति देने के लिए कहे.


रजत पदक विजेता मीराबाई चानू समेत वेटलिफ़्टिंग टीम सोमवार को टोक्यो से भारत के लिए वापसी करेगी. बत्रा ने बताया कि जापान से एयर इंडिया, विस्तारा, ऑल निप्पोन एयरलाइंस और जापान एयरलाइंस की उड़ानें आएंगी. उन्होंने इन एयरलाइंस से भी भारतीय दल को बिना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के यात्रा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है.


यह भी पढ़ें 


Tokyo Olympics 2020: टेनिस में भी भारत के हाथ लगी निराशा, सानिया और अंकिता की जोड़ी पहले दौर में हुई बाहर


Tokyo Olympics: जीत के बाद सिंधु ने कहा-अपनी आक्रामकता और तकनीक पर कर रही हूं काम