Neeraj Chopra Wins Gold: टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, भाला फेंक में जीता गोल्ड मेडल

Tokyo Olympics 2020 Live Updates: नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. वहीं इससे पहले कुश्ती में बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 07 Aug 2021 06:21 PM
नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंका जो कि सोने का तमगा हासिल करने के लिये पर्याप्त था. यह ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत का पहला गोल्ड है. इससे उन्होंने भारत का एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 100 साल से भी अधिक का इंतजार समाप्त कर दिया. 

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

Neeraj Chopra Wins Gold: भाला फेंक में 23 साल के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का यह पहला गोल्ड और कुल सातवां पदक है. 

अभी तक के थ्रो में नीरज सबसे आगे

टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज भारत को पहला गोल्ड मिल सकता है. ऐसा लग रहा है कि भाला फेंक में नीरज चोपड़ा भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड का सूखा खत्म कर सकते हैं. 

नीरज चोपड़ा भारत को दिला सकते हैं गोल्ड

भारत का पहला गोल्ड लगभग तय

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का पहला गोल्ड लगभग तय हो गया है. अभी तक के थ्रो में नीरज चोपड़ा सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरे थ्रो में नीरज ने 87.88 मीटर दूर भाला फेंका. 

फाइनल में नीरज चोपड़ा का मुकाबला शुरू

भाला फेंक में नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. पहले राउंड में उन्होंने 87 मीटर दूर भाला फेंका है. भाला फेंक प्रतियोगिता में देश को गोल्ड दिला सकते हैं नीरज चोपड़ा. 

मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा किया- बजरंग पूनिया के पिता

टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद बजरंग पूनिया के पिता ने अपनी खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने कहा, मैं खुशी बयान नहीं कर सकता, मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया. 

बजरंग पुनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भारवर्ग में कजाकस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को कांस्य पदक के मुकाबले में 8-0 से हरा दिया. बजरंग की जीत के बाद उनके पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया. 

बजरंग पुनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. उन्होंने कजाकस्तानी पहलवान को हराकर पदक अपने नाम किया. 

ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर खुश होना मुश्किल: अदिति अशोक

टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली युवा भारतीय गोल्फर मेडल ना जीत पाने के कारण काफी दुखी हैं. किसी और टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहकर अदिति अशोक को दुख नहीं होता लेकिन यह ओलंपिक था और भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इस भारतीय गोल्फर ने कहा कि यहां चौथे स्थान पर रहकर खुश होना संभव नहीं है. कल रात दूसरे स्थान पर काबिज अदिति चौथे और आखिरी दौर के बाद तीन अंडर 68 और कुल 15 अंडर 269 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई. उन्होंने कहा, "किसी और टूर्नामेंट में मुझे खुशी होती, लेकिन ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर खुश होना मुश्किल है. मैंने अच्छा खेला और अपना शत प्रतिशत दिया."

जैवलीन थ्रो में पाकिस्तान के अरशद नदीम पेश कर रहे हैं चुनौती

जैवलीन थ्रो में पाकिस्तान के अरशद नदीम भारत के लिए नीरज चोपड़ा के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं. क्वालिफाइंग राउंड में अरशद नदीम तीसरे स्थान पर रहे थे. जैवलीन थ्रो के मुकाबले को एक तरह से भारत-पाकिस्तान की टक्कर के रूप में भी देखा जा रहा है. अरशद नदीम हालांकि नीरज चोपड़ा के मुरीद हैं और कई मौकों पर वह नीरज चोपड़ा की जमकर सराहना कर चुके हैं.

नीरज चोपड़ा से है गोल्ड की उम्मीद

भारत के नीरज चोपड़ा आज शाम 4.30 बजे जैवलीन थ्रो के फाइनल में हिस्सा लेने वाले हैं. नीरज चोपड़ा क्वालिफाइंग राउंड में टॉप पर रहे थे. नीरज चोपड़ा से पूरे देश को एथलीट में पहला गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है. अगर नीरज चोपड़ा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इतिहास रच सकते हैं.

नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया पर हैं नज़रें

टोक्यो ओलंपिक में अब भारत के दो ही खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद बची है. बजरंग पूनिया फ्री स्टाइट के 65 किलोग्राम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल की रेस में बने हुए हैं, जबकि नीरज चोपड़ा आज शाम को जैवलीन थ्रो का फाइनल मुकाबला खेलेंगे.

गोल्फ: अदिति अशोक ने किया शानदार प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत के वक्त अदिति अशोक वर्ल्ड रैंकिंग में 200वें पायदान पर थीं. लेकिन टोक्यो ओलंपिक में वह चौथे स्थान पर रहीं और मेडल से सिर्फ एक शॉट दूर रह गईं. अदिति अशोक ने रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था और वह 41वें स्थान पर रही थीं. पांच साल के अंतराल में अदिति अशोक ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया और चौथे स्थान पर फिनिश किया. अदिति अशोक भारत के लिए गोल्फ में नई उम्मीद लेकर आई हैं. 

गोल्फ: चौथे स्थान पर रहीं अदिति अशोक

गोल्फ में भारत के लिए मेडल की उम्मीद खत्म हो गई है. अदिति अशोक ने चौथे स्थान पर फिनिश किया है. अदिति अशोक सिर्फ एक शॉट के अंतर से मेडल से चूक गई. हालांकि अदिति अशोक ओलंपिक में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गोल्फर बन गई हैं. आखिरी शॉट तक अदिति अशोक मेडल की रेस में बनी हुईं थी. लेकिन किस्मत ने अदिति का साथ नहीं दिया. गोल्फ का गोल्ड मेडल अमेरिका के खाते में गया है.

गोल्फ: दोबारा शुरू हुआ मुकाबला

टोक्यो में गोल्फ का मुकाबला दोबारा शुरू हो गया है. भारत की अदिति अशोक मेडल की रेस में बनी हुई हैं. आज चौथा राउंड खेला जा रहा है. अगर बारिश नहीं आती है तो भारत की झोली में एक और मेडल आ सकता है.

तेज हुई बारिश

टोक्यो से बारिश अब गोल्फ कोर्स तक पहुंच गई है. मुकाबले को कुछ देर के लिए रोका गया है. फिलहाल अदिति अशोक तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं और वह ब्रॉन्ज मेडल की रेस में शामिल हैं. 9.30 बजे यह मालूम चलेगा कि आज इस मुकाबले का नतीजा आएगा या नहीं.

गोल्फ: अदिति अशोक दूसरे पायदान पर कायम

अदिति अशोक एक बार फिर से अच्छी लय हासिल करती हुई नज़र आ रही हैं. चौथा राउंड अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. अदिति अशोक दूसरे पायदान पर दोबारा काबिज हो गई हैं. अगले कुछ शॉट अदिति के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं.

गोल्फ: अदिति को मिलेगा पहले तीन राउंड की परफॉर्मेंस का फायदा

अदिति चौथे राउंड में ज्वाइंट थ्री पर चल रही हैं. पहले तीन राउंड में अदिति की परफॉर्मेंस काफी बेहतर रही थी. अदिति को इस बात का फायदा मिलेगा. चारों राउंड के बाद कुल स्कोर के आधार पर ही मेडल तय होगा.

गोल्फ: थोड़ा पिछड़ रही हैं अदिति अशोक

गोल्फ के मुकाबले का चौथा राउंड जारी है. भारत की अदिति अशोक के लिए पिछले कुछ शॉट अच्छे नहीं रहे हैं. अदिति अशोक को इस बात का खामियाजा भी भुगतना भी पड़ सकता है. अब अदिति अशोक चौथे पायदान पर चल रही हैं.

टोक्यो के कुछ हिस्सों में हो रही तेज बारिश

टोक्यो में आज भारी बारिश की संभावना है. टोक्यो शहर में हालांकि बारिश शुरू हो चुकी है. अभी तक गोल्फ कोर्स में बारिश नहीं हो रही है. अगर बारिश की वजह से चौथा राउंड प्रभावित होता है तो रविवार का दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है.

गोल्फ: तीसरे स्थान पर खिसकी अदिति अशोक

अदिति अशोक का पिछला शॉट अच्छा नहीं रहा और वह अब तीसरे स्थान पर चली गई हैं. अमेरिका की खिलाड़ी गोल्ड और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी अब सिल्वर मेडल की रेस में आगे चल रही हैं. अदिति के पास हालांकि अगले कुछ शॉट में वापसी का मौका है.

गोल्फ: अदिति को मिल रही है कड़ी टक्कर

अदिति अशोक को न्यूजीलैंड की खिलाड़ी से कड़ी टक्कर मिल रही है. अदिति अशोक और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी दूसरे नंबर पर चल रही हैं. मामला बेहद करीबी है. अदिति अशोक हालांकि अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए नंबर दो पर कब्जा बरकरार रख सकती हैं.

गोल्फ: दूसरे नंबर पर हैं अदिति अशोक

गोल्फ में चौथे राउंड का मुकाबला चल रहा है. भारत की अदिति अशोक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं. पिछले तीन दिन से ही अदिति अशोक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. अगर अदिति अगले कुछ घंटे अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखती हैं तो वह इतिहास रच देंगी. भारत को ओलंपिक खेलों में गोल्फ में पहला मेडल मिल सकता है.

नमस्कार!

नमस्कार! ओलंपिक खेलों से जुड़े एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. टोक्यो ओलंपिक में आज भारत के अभियान का आखिरी दिन है. पूरे देश की निगाहें अदिति अशोक, नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया पर हैं. भारत के लिए आखिरी दिन ये तीनों खिलाड़ी मेडल जीत सकते हैं. ओलंपिक खेलों से जुड़ी हुई हर एक अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

Tokyo Olympics 2020 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक खेलों में आज भारत के अभियान का आखिरी दिन है. भारत को आखिरी दिन तीन ओर मेडल की उम्मीद है. सुबह सबकी निगाहें अदिति अशोक पर रहने वाली हैं जिन्होंने गोल्फ में भारत के लिए सिल्वर मेडल की उम्मीद जगा दी है. भारत के रेसलर बजरंग पूनिया आज ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला खेलने वाले हैं. इसके अलावा एथलीट में भारत को नीरज चोपड़ा से इतिहास रचने की उम्मीद है.


गोल्फ में भारत के लिए मेडल की उम्मीद काफी बढ़ चुकी है. शुक्रवार को राउंड 4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं और अदिति अशोक दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं. अगर अदिति अशोक शनिवार को अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखती हैं तो वह गोल्फ में भारत की ओर से मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी.


भारत के बजरंग पूनिया के लिए शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा. बजरंग पूनिया सेमीफाइनल मुकाबला गंवाने के बाद गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गए. लेकिन शनिवार को बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगे. बजरंग पूनिया के कोच ने उम्मीद जताई है कि स्टार रेसलर हर हाल में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल लेकर आएगा. 


आज जैवलीन थ्रो के फाइनल मुकाबले भी खेले जाने हैं. भारत के नीरज चोपड़ा ने टॉप स्पॉट के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. नीरज चोपड़ा जैवलीन थ्रो में गोल्ड मेडल के दावेदार हैं. नीरज चोपड़ा अगर गोल्ड मेडल जीत जाते हैं तो वह भारत के लिए ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन जाएंगे. नीरज चोपड़ा अब गोल्ड मेडल के लिए भारत की आखिरी उम्मीद हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.