Tokyo Olympics 2020 Live: हॉकी पूल ए मैच में भारत ने जापान को 5-3 से हराया
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज भारत को बॉक्सिंग और तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद है. ओलंपिक खेलों से जुड़ी हर अपडेट ABP News पर हासिल करें.
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने पूल ए मैच में जापान को 5-3 से हरा दिया है.
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की अकेन यामागुची को 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सिंधु ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए भारत की पदक की उम्मीद को बढ़ा दिया है. सिंधु अगर सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करती हैं, तो देश के लिए एक और पदक पक्का हो जाएगा.
अकाने ने अब वापसी करने की कोशिश की है. अकाने के पिछले कुछ स्ट्रोक पर सिंधु परेशान हुई हैं. सिंधु हालांकि बढ़त बनाए हैं. सिंधु 14-11 से आगे चल रहे हैं और वह जीत के बेहद करीब हैं.
अकाने अब पीवी सिंधु के सामने दबाव में आ गई हैं. अकाने सिंधु के सामने बुरी तरह से पिछड़ रही हैं. पीवी सिंधु दूसरे गेम में भी 11-6 से बढ़त बना चुकी हैं. सिंधु की जीत लगभग तय लग रही है.
पीवी सिंधु ने अपने शानदार फॉर्म को दूसरे गेम में भी जारी रखा है. पीवी सिंधु दूसरे गेम में 6-5 से आगे चल रही हैं. अकाने ने हालांकि पहले गेम के बाद अच्छी वापसी की है. लेकिन सिंधु के आगे अकाने पर दबाव साफ नज़र आ रहा है.
पीवी सिंधु ने पहले गेम में बाजी मार ली है. सिंधु पहला गेम 21-13 से जीतने में कामयाब रहीं. अकाने को सिंधु कोई मौका नहीं दे रही हैं. पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचने से एक गेम दूर हैं.
पीवी सिंधु बेहद ही शानदार फॉर्म में नज़र आ रही हैं. पहले गेम में सिंधु ने 15-11 की बढ़त बना रखी है. सिंधु अकाने को स्कोर करने का कोई मौका नहीं दे रही हैं. सिंधु का डिफेंस भी बेहद मजबूत नज़र आ रहा है.
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को बेहद कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा हैय यामागुची प्वाइंट स्कोर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रही हैं. सिंधु हालांकि 9-7 से आगे चल रही हैं.
बैडमिंटन में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद पीवी सिंधु मैदान में आ चुकी हैं. पीवी सिंधु की टक्कर जापान की खिलाड़ी से है. पीवी सिंधु के लिए टोक्यो ओलंपिक में यह अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है.
पीवी सिंधु ने 2016 में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा था. लेकिन इस बार सिंधु की नज़रें गोल्ड मेडल पर हैं. पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से तीन कदम दूर हैं. आज अगर सिंधु को जीत मिलती है तो वह गोल्ड मेडल से सिर्फ दो कदम दूर रह जाएंगी.
बैडमिंटन में भारत की ओर से मेडल की सबसे बड़ी दावेदार पीवी सिंधु जल्द ही मैदान में होंगी. पीवी सिंधु ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. पीवी सिंधु के लिए अब तक की चुनौती बेहद आसान रही है. सिंधु को हालांकि आज कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु आज बेहद ही अहम मुकाबला खेलने जा रही हैं. पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी हैं. पीवी सिंधु के लिए टोक्यो ओलंपिक में अब तक का सफर बेहद आसान रहा है. लेकिन आज सिंधु को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
तीरंदाजी में दीपिका कुमारी की चुनौती समाप्त हो गई हैं. दीपिका कुमारी को एन सेन ने सीधे सेटों में मात दी. दीपिका कुमारी का टोक्यो ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया है. एन सेन ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. दीपिका कुमारी हालांकि भारत की ओर से ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला तीरंदाज हैं.
दीपिका कुमारी ने दूसरा सेट भी गंवा दिया है. दीपिका के लिए तीसरा सेट करो या मरो की स्थिति बना चुका है. एम सेन बेहद शानदार फॉर्म में हैं. दीपिका को अब बाकी बचे तीनों सेट जीतने होंगे.
तीरंदाजी में भारत की उम्मीदें दीपिका कुमारी पर हैं. क्वार्टर फाइनल में का मुकाबला एम सेन से है. दीपिका कुमारी ने हालांकि पहला सेट गंवा दिया है.
तीरंदाजी में भारत की उम्मीदें दीपिका कुमारी पर हैं. क्वार्टर फाइनल में का मुकाबला एम सेन से है. दीपिका कुमारी ने हालांकि पहला सेट गंवा दिया है.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने खुद को क्वार्टर फाइनल की रेस में बनाए रखा है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से मात दे दी है. भारत को कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है. अगर भारत कल का मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाता है तो उसका क्वार्टर फाइनल में पहुंचना तय है. भारत ने आयरलैंड को हराकर खुद को टूर्नामेंट में बनाए रखा है.
भारतीय महिला हॉकी टीम आखिरकार गोल करने में कामयाब हो गई है. आयरलैंड के खिलाफ मैच के आखिरी तीन मिनट में भारत ने गोल किया है. भारत को क्वार्टर फाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. भारत 1-0 से आगे है.
आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय महिला टीम के लिए उम्मीद खत्म होती हुई दिखाई दे रही है. मैच में अब 9 मिनट से कम का वक्त बाकी है. भारत एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाया है. भारत को क्वार्टर फाइनल का सफर तय करने के लिए आज का मैच हर हाल में जीतना होगा.
भारत और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अब बस 15 मिनट का खेल बचा है. भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए हर हाल में जीत जरूरी है. अगर भारत यह मैच गंवा देता है तो टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीद खत्म हो जाएगी. मैच में अब तक एक भी गोल नहीं हो पाया है.
हॉकी में भारतीय महिला टीम और आयरलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. तीसरा क्वार्टर समाप्त होने की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन मैच में अब तक एक भी गोल नहीं हो पाया है. भारत बार-बार अटैक करने की कोशिश कर रहा है. अब तक भारत को पहली गोल करने का इंतजार है. ओलंपिक में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
लवलीना के बाद अब सारे भारत की नज़रें दीपिका कुमारी पर हैं. दीपिका कुमारी भी टोक्यो ओलंपिक में मेडल पक्का करने के बेहद करीब हैं. दीपिका कुमारी 11.15 बजे अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी. दीपिका कुमारी के पास तीरंदाजी में मेडल जीतकर इतिहास रचने का मौका है.
लवलीना के सेमीफाइनल में पहुंचते ही उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. लवलीना ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में दूसरा मेडल पक्का किया है. पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू ने लवलीना की जीत को शानदार करार दिया है.
भारत की स्प्रिंटर दुत्ती चंद की चुनौती समाप्त हो गई है. दुत्ती चंद सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. दुत्ती चंद ने 11.54 सेकेंड में 100 मीटर की रेस पूरी की और वह पांचवीं हीट में सातवें पायदान पर रहीं. हर हीट में से पहले तीन पायदान पर रहने वाले खिलाड़ियों को ही अगले दौर में जगह मिलती है.
बॉक्सिंग के 69 किलोग्राम इवेंट में सेमीफाइनल का सफर तय करके लवलीना ने इतिहास रच दिया है. लवलीना भारत की ओर से इस कैटेगरी में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. लवलीना के पास हालांकि भारत के लिए बॉक्सिंग में पहला गोल्ड मेडल जीतने का भी मौका है. लेकिन इसके लिए लवलीना को दो और मुकाबले जीतने होंगे.
बॉक्सिंग से भारत को शानदार खबर मिली है. लवलीना ने 69 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हरा दिया है. इसके साथ ही लवलीना का मेडल पक्का हो गया है. लवलीना अब सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. सेमीफाइनल में मैच हारने पर भी लवलीना को ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा. लवलीना ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए दूसरा मेडल पक्का किया है.
लवलीना अब इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं. लवलीना ने दूसरा राउंड भी जीत लिया है. दूसरा राउंड लवलीना ने 5-0 से अपने नाम किया.
बॉक्सिंग में भारत का मेडल पक्का होता दिख रहा है. 69 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में भारत की लवलीना ने चीनी ताइपे की निएन चिन चेन के खिलाफ पहला राउंड जीत लिया है. लवलीना अगर यह मुकाबला जीत जाती हैं तो भारत को टोक्यो ओलंपिक में दूसरा मेडल मिल जाएगा.
भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद लवलीना रिंग में उतरने ही वाली हैं. लवलीना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने जा रही हैं. अगर लवलीना जीत हासिल करने में कामयाब हो जाती हैं तो टोक्यो ओलंपिक में भारत का दूसरा मेडल पक्का हो जाएगा. अब से कुछ ही देर में लवलीना का मैच शुरू होगा.
बॉक्सिंग के विमेन 60 किलोग्राम कैटेगरी में भारत की सिमरनजीत ने निराश किया है. सिमरनजीत ने पहले दौर का मुकाबला 5-0 से गंवा दिया है. इसके साथ ही सिमरनजीत टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई हैं.
भारत को आज मुक्केबाजी में मेडल की उम्मीद है. भारत की लवलीना आज मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी. लवलीना का मुकाबला 8.45 पर शुरू होगा. अगर लवलीना यह मुकाबला जीत लेती हैं तो भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में दूसरा मेडल पक्का हो जाएगा.
निशानेबाजी में भारत के लिए मेडल की उम्मीद खत्म होती हुई दिखाई दे रही है. 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालीफिकेशन और रैपिड राउंड में मनु भाकर ने कुल 582 प्वाइंट्स स्कोर किए और वह 11वें पायदान पर रहीं. टॉप 8 खिलाड़ियों को ही फाइनल में जगह मिलती है. अपना पहला ओलंपिक खेल रही मनु भाकर का सफर समाप्त हो गया है.
निशानेबाजी में मनु भाकर भारत की उम्मीद बनी हुई है. रैपिड राउंड की दूसरी सीरीज में मनु भाकर ने 97 प्वाइंट्स स्कोर किए. मनु भाकर 9वें पायदान पर हैं. फाइनल में टॉप 8 खिलाड़ियों को ही जगह मिलेगी.
25 मीटर एयर पिस्टल के रैपिड राउंड में मनु भाकर की चुनौती का आगाज हो गया है. मनु भाकर ने रैपिड की पहली सीरीज में 96 प्वाइंट्स स्कोर किए. मनु भाकर फिलहाल 9वें पायदान पर हैं. फाइनल में टॉप 8 पर रहने वाले खिलाड़ियों को ही जगह मिलती है.
दीपिका कुमारी का क्वार्टर मुकाबला सुबह 11.30 बजे खेला जाएगा. क्वार्टर फाइनल में दीपिका की टक्कर कोरिया की एन सेन से होगी. कोरिया को इस इवेंट का फेवरेट माना जाता है. दीपिका कुमारी के लिए आगे की राह बेहद मुश्किल रहने वाली है.
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत के अविनाश साबले सातवें स्थान पर रहे. अविनाश साबले ने हालांकि इस इवेंट में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. हीट 2 में साबले ने 8:18.12 का वक्त लिया. साबले हालांकि अगले दौर में जगह नहीं बना पाए. हर हीट से टॉप-3 में रहने वाले खिलाड़ियों को ही अगले दौर में एंट्री मिलती है.
दीपिका कुमारी ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करके बता दिया है कि क्यों भारत को उनसे मेडल की उम्मीद है. दीपिका कुमारी दुनिया की नंबर वन तीरंदाज हैं. दीपिका कुमारी को आज ही क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरना होगा. इतना ही नहीं अतनू दास भी क्वार्टर फाइनल का सफर तय कर चुके हैं. भारत के लिए तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद काफी बढ़ गई है.
शूटिंग में हालांकि भारत को अब तक कोई अच्छी खबर नहीं मिल रही है. रैपिड क्वालीफिकेशन में राही सरबोनत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. राही सरबोनत ने कल और रैपिड क्वालीफिकेशन में मिलाकर 573 प्वाइंट्स स्कोर किए. राही फिलहाल 32वें स्थान पर हैं. फाइनल में सिर्फ 8 खिलाड़ियों को ही जगह मिलती है. 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अब भारत की आखिरी उम्मीद मनु भाकर से ही बची है.
तीरंदाजी में भारत के लिए बेहद अच्छी खबर आई है. भारत की नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में दीपिका कुमारी को हालांकि बेहद कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. पांच सेट में नतीजा नहीं निकलने के बाद मैच शूट आउट तक पहुंचा. दीपिका ने शूट आउट में परफेक्ट 10 स्कोर कर क्वार्टर फाइनल का सफर तय कर लिया.
आर्चरी में सुबह 6 बजे भारत की ओर से दीपिका चुनौती पेश करेंगी. उनके सामने सेनिया पेरोवा होंगी. दीपिका ने छठे दिन ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक कदम आगे की ओर बढ़ा ली थी.
गोल्फ के मेंस इंडिवीजुअल मैच में अनिर्बन लाहिड़ी और उदयन माने भारत की ओर से चुनौती पेश कर रहे हैं. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजे से शुरू है.
बैकग्राउंड
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक के सातवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा दिखाई दे सकता है. बैडमिंटन में जहां पीवी सिंधु से भारतीय फैंस काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं तो वहीं तिरंदाजी में दीपिका कुमारी पदक की ओर निशाना साध सकती है.
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए छठा दिन काफी अच्छा साबित हुआ. पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15 और 21-11 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर गई. भारतीय हॉकी टीम के लिए भी छठा दिन काफी लकी साबित हुआ. भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -