Tokyo Olympics 2020 Live: भारत के नाम रहा आज का दिन, पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर और हॉकी ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया

Tokyo Olympics 2020 Live Updates: टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता. ओलंपिक खेलों की अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए ABP News के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 05 Aug 2021 07:44 PM
भारत के लिए ऐतिहासिक रहा आज का दिन

टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के नाम रहा. सुबह पहले भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल के सूखे को खत्म कर ब्रॉन्ज मेडल जीता और फिर पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता. गोल्फ में भी भारत के लिए अच्छी खबर है. 23 साल की गोल्फर अदिति दूसरे राउंड के बाद दूसरे नंबर पर चल रही हैं और मेडल की उम्मीद जगाए हुए हैं. हालांकि, दीपक पूनिया, विनेश फोगाट और अंशु मलिक को निराशा हाथ लगी है.

राष्ट्रपति ने रवि दहिया को दी बधाई

टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी और कांस्य पदक से चूकने वाले दीपक पूनिया का हौसला बढ़ाया. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘भारत को रवि दहिया के टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने पर गर्व है. आपने बहुत मुश्किल स्थिति में पहुंचने के बावजूद मुकाबलों में वापसी की और जीत हासिल की. सच्चे चैम्पियन की तरह आपने अपनी अंदरूनी ताकत का नजारा पेश किया. शानदार जीत और भारत को गौरवान्वित करने के लिये बधाई.’’

आखिरी 10 सेकंड में हारे दीपक पुनिया

भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया को टोक्यो ओलंपिक 2020 के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के सामने 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक (सिल्वर मेडल) से संतोष करना पड़ा. टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह दूसरा सिल्वर मेडल है. हालांकि, दूसरी तरफ पहलवान दीपक पुनिया को हार का सामना करना पड़ा. पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती 86 किग्रा वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) के मैच में दीपक को हार का सामना करना पड़ा है.

दीपक पुनिया की हार

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान दीपक पुनिया की हार हो गई है. वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ रहे थे, लेकिन आखिरी छह सेकंड में उनकी हार हो गई. हालांकि, शुरुआत में दीपक ने बढ़त बना ली थी. लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

दीपक पुनिया ने भी बनाई बढ़त

पहवान दीपक पुनिया का मुकाबला जारी है. वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने मुकाबले में बढ़त बना ली है. मैच बेहद रोमांचक चल रहा है. 

पीएम मोदी ने दी बधाई

टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, "रवि कुमार दहिया एक शानदार पहलवान हैं.  उनकी लड़ाई की भावना और तप उत्कृष्ट है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है." 





चार करोड़ को मिलेगा ईनाम

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चार करोड़ रुपये पुरस्कार के रूप में देने का एलान किया है. 

गोल्ड से चूके रवि दहिया

भारत के पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि, वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए और इतिहास रचने से चूक गए. फाइनल मुकाबले में रूसी पहलवान जवुर यूगेव ने उन्हें मात दी. 

शुरू हुआ फाइनल मुकाबला

टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल के लिए भारत के रवि कुमार दहिया और रूसी पहलवान जवुर यूगेव आमने-सामने हैं. फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. 57 किग्रा भारवर्ग के इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. बता दें कि रवि ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं. इनसे पहले सुशील कुमार 2012 में फाइनल में पहुंचे थे. 

चीन की 14 साल की कुआन होंगचान ने गोताखोरी में जीता गोल्ड मेडल

चीन की 14 साल की कुआन होंगचान ने टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर गोताखोरी (डाइविंग) प्लेटफॉर्म स्पर्धा में अपना दबदबा कायम करते हुए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) अपने नाम किया. इस पांच दौर की प्रतियोगिता के दूसरे और चौथे दौर में सभी सातों जजों ने उन्हें पूरे 10 अंक दिए. उन्होंने कुल 466.20 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि इसका रजत पदक चीन की ही 15 वर्षीय चेन युशी (425.40) के नाम रहा. चेन 2019 की विश्व चैम्पियन है और वह इन खेलों में 10 मीटर सिंक्रो टीम स्पर्धा में पहले ही स्वर्ण पदक जीत चुकी है. 

अंशु मलिक ने किया निराश

भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक भी टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं. 57 किलोग्राम वर्ग के रेपेचेज राउंड-1 में अंशु को रूस की वेलेरिया कोब्लोवा से 1-5 से हार मिली. वह अब टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई हैं. 

विनेश हार के बावजूद कांस्य पदक की दौड़ में

53 किग्रा भार वर्ग में विनेश फोगाट को भले ही क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन अभी भी वह कांस्य पदक की दौड़ में शामिल हैं. हालांकि, इसके लिए वैनेसा कलाडज़िंस्काया (Vanesa kaladzinskyaya) को अपना अगला मुकाबला जीतना होगा. वैनेसा ने ही क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विनेश को हराया था. 

विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में हारी

टोक्यो ओलंपिक में मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं विनश फोगाट ने निराश किया है. 53 किलो भार वर्ग में वर्ल्ड नंबर-1 विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने की सबसे प्रबल दावेदार थीं. विनेश को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलारूस की वैनेसा कलाडज़िंस्काया (Vanesa kaladzinskyaya) ने हराया. 

यहां उत्सव का माहौल है- परिवार

हरियाणा के सोनीपत में पहलवान रवि कुमार दहिया के परिवार के सदस्यों ने फाइनल से पहले उनका उत्साह बढ़ाया. रवि के पिता राकेश दहिया ने कहा, ''देश को विश्वास है कि वह स्वर्ण (गोल्ड) जीतेगा. यहां उत्सव का माहौल है. वह देश का नाम रोशन करेगा.''





मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक

मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक में भारत के संदीप कुमार 15वें नंबर पर चल रहे हैं. रेस खत्म होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. देखना दिलचस्प होगा कि भारत का कोई खिलाड़ी टॉप 15 में फीनिश कर पाता है या नहीं.

मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक शुरू

मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट की शुरुआत हो गई है. भारत की ओर से इस इवेंट में तीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिला भारत के लिए इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. 

कुश्ती- ब्रॉन्ज मेडल की रेस में हैं दीपक पूनिया

86 किलोग्राम मेंस फ्री स्टाइल इवेंट में दीपक पूनिया ब्रॉन्ज मेडल की रेस में बने हुए हैं. दीपक पूनिया को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आज शाम को दीपक पूनिया को ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ने का मौका मिलेगा.

रवि दहिया पर हैं सारी नज़रें

भारत के लिए ओलंपिक खेलों के 13वें दिन का आगाज बेहतरीन रहा है. भारत ने 41 साल बाद हॉकी में मेडल हासिल किया है. विनेश फोगाट हालांकि गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन अब पूरे देश की नज़रें रवि दहिया पर हैं. शाम 4.20 पर रवि दहिया 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल इवेंट का फाइनल खेलेंगे. रवि दहिया के पास कुश्ती में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने का बेहतरीन मौका है.

भारत के आज के मुकाबले

1 बजे मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक: केटी इरफान, राहुल रोहिला और संदीप कुमार


शाम 4.20 पर 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल रेसलिंग फाइनल: रवि दहिया


शाम 4.45 पर 86 किलोग्राम फ्री स्टाइल रेसलिंग ब्रॉन्ज मेडल फाइट: दीपक पूनिया


 

विनेश फोगाट को मिली हार

विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला गंवा दिया है. विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल मुकाबलो को 3-9 से गंवाया. विनेश फोगाट अब गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं. विनेश फोगाट का गोल्ड की रेस से बाहर होना बेहद ही निराशाजनक खबर है. फ्री स्टाइल में विनेश भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद थीं. विनेश उन खिलाड़ियों में शामिल रही हैं जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक का टिकट सबसे पहले हासिल किया. विनेश को हालांकि अभी ब्रॉन्ज मेडल की रेस में शामिल होने का मौका मिल सकता है.

कुश्ती- विनेश फोगाट पर हैं नज़रें

क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए विनेश फोगाट उतर चुकी हैं. विनेश हालांकि पहले राउंड में 2-5 से पिछड़ रही हैं. विनेश को तीन प्वाइंट जल्दी हासिल करके वापसी करनी होगी. फ्री स्टाइल कुश्ती में विनेश मेडल के लिए भारत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं.

कुश्ती- विनेश फोगाट पर हैं नज़रें

क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए विनेश फोगाट उतर चुकी हैं. विनेश हालांकि पहले राउंड में 2-5 से पिछड़ रही हैं. विनेश को तीन प्वाइंट जल्दी हासिल करके वापसी करनी होगी. फ्री स्टाइल कुश्ती में विनेश मेडल के लिए भारत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं.

भारतीय फैंस की आंखें भी हुईं नम

हॉकी में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. भारत के लिए यह खुशी का बहुत बड़ा दिना है. हॉकी के लिए भारतीयों के मन में एक खास लगाव है. पूरे देश में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है.

इंटरनेशनल हॉकी में भारत की जोरदार वापसी

भारत ने इंटरनेशनल हॉकी में जोरदार वापसी की है. हॉकी में भारत का लंबा इतिहास रहा है. लेकिन 1980 के बाद से भारत ने ओलंपिक खेलों में कोई मेडल नहीं जीता था. लेकिन टोक्यो ओलंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल के साथ दिखा दिया है कि वह इस खेल में फिर से बादशाहत कायम करने का माद्दा रखता है. 

ब्रॉन्ज मेडल भारत के नाम

41 साल बाद भारत ने हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया. भारत के लिए यह शानदार जीत है. भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल मिला है. भारत की बेहतरीन जीत हुई है. भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत इस पूरे सफर के दौरान अपने से कम रैंक की टीम से मुकाबला नहीं हारी है.

जर्मनी ने गोलकीपर को निकाला

जर्मनी अब 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में है. जर्मनी ने 4.30 मिनट पहले ही अपने गोलकीपर को फील्ड से वापस भेज दिया है. भारत के पास अब गोल करने का मौका भी बढ़ गया है.

मैच में सिर्फ पांच मिनट का वक्त बाकी

आखिरी क्वार्टर में अब सिर्फ पांच मिनट का वक्त बाकी है. जर्मनी वापसी की पूरी कोशिश कर रहा है. लेकिन भारत ने एक गोल की बढ़त बना रखी है. भारत 5-4 से आगे चल रहा है.

जर्मनी ने किया चौथा गोल

जर्मनी ने आखिरी क्वार्टर में जोरदार वापसी की है. जर्मनी ने चौथा गोल कर दिया है. मैच एक बार फिर से रोमांचक हो गया है. अब भारत को डिफेंस और मजबूत करना होगा. अब जर्मनी सिर्फ एक गोल से पिछड़ रहा है. जर्मनी आखिरी क्वार्टर में भारत पर दबाव बना रहा है.

आखिरी क्वार्टर की शुरुआत

आखिरी क्वार्टर की शुरुआत हो गई है. ब्रॉन्ज मेडल और भारत के बीच अब सिर्फ 15 मिनट की दूरी है. भारत 5-3 से बढ़त बनाए हुए है. भारत के बाद ओलंपिक में 41 साल बाद हॉकी का मेडल जीतने का बेहतरीन मौका है.

तीसरे क्वार्टर के बाद 5-3 से आगे है भारत

तीसरा क्वार्टर भारत के लिए शानदार साबित हुआ है. भारत ने मैच में अब 5-3 की बढ़त बना रखी है. भारत ने इस क्वार्टर में ना सिर्फ दो गोल किए, बल्कि जर्मनी को कोई मौका नहीं दिया. 41 साल बाद हॉकी में मेडल जीतने से भारतीय टीम सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर खड़ी है.

भारत नहीं दे रहा है कोई मौका

भारत अब जर्मनी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दे रहा है. भारत अब 5-3 से आगे है और यह बढ़त काफी मजबूत है. भारत अगर इस क्वार्टर में जर्मनी को वापसी का मौका नहीं देता है तो ब्रॉन्ज मेडल उसके पास आना पक्का है. 1980 के बाद भारत के पहली बार हॉकी में मेडल जीतने की उम्मीद बहुत ज्यादा बढ़ गई है.

भारत का जोरदार हमला

तीसरे क्वार्टर के पहले चार मिनट में ही भारत ने दूसरा गोल कर दिया है. अब भारत मैच में 5-3 से आगे हो चुका है. भारत बेहतरीन हॉकी खेल रहा है. भारत ने ऐतिहासिक वापसी की है.

भारत ने पहली बार बनाई बढ़त

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत भारत के लिए बेहतरीन रही है. भारत ने एक और गोल दाग दिया है. भारत अब मैच में पहली बार बढ़त बना चुका है. भारत मैच में 4-3 से आगे चल रहा है.

भारत की बेहतरीन वापसी

भारत और जर्मनी का मैच अब 3-3 से बराबरी पर आ गया है. भारत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया है. हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को हाथ से जाने नहीं दिया. दूसरा क्वार्टर अब भारत के नाम है. हॉफ टाइम तक दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर चल रही हैं.

भारत ने किया दूसरा गोल

भारत को हार्दिक सिंह ने मैच में वापस ला दिया है. हार्दिक सिंह ने दूसरा गोल किया है. अब भारत 2-3 से पिछड़ रहा है. इस क्वार्टर में अब तक चार गोल हो चुके हैं. भारत के पास अब मैच में वापसी करने का अच्छा मौका है.

जर्मनी 3-1 से आगे हुआ

जर्मनी ने दो मिनट के अंतराल में एक और गोल कर दिया है. अब भारत के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल होने वाला है. जर्मनी 3-1 से आगे हो चुका है. भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद तेजी से खत्म हो रही है.

भारत फिर से पिछड़ा

जर्मनी ने फिर से बढ़त बना ली है. जर्मनी ने बेहतरीन फील्ड गोल किया है. जर्मनी अब 2-1 से आगे है. जर्मनी ने अब दोबारा से भारत पर हमले तेज कर दिए हैं. भारतीय टीम ने जर्मनी को दोबारा बढ़त देकर बड़ी गलती की है.

भारत ने की शानदार वापसी

भारत ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में शानदार वापसी की है. दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत ने शानदार फील्ड गोल किया है. भारत के सिमरनजीत सिंह ने मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है. भारतीय टीम दूसरे क्वार्टर में लगातार अटैक कर रही है.

जर्मनी से पिछड़ रहा है भारत

पहले क्वार्टर के आखिरी पलों में जर्मनी ने भारत पर जबरदस्त दबाव बना दिया है. जर्मनी लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में कामयाब रहा है. हालांकि जर्मनी को गोल नहीं मिला है. लेकिन पहला क्वार्टर पूरी तरह से जर्मनी के नाम रहा है. भारत पहले क्वार्टर के बाद 0-1 से पिछड़ रहा है. भारत के पास मैच में वापसी करने के लिए अभी तीन क्वार्टर और बाकी हैं.

हॉकी- जर्मनी के आगे पिछड़ रहा है भारत

जर्मनी ने पहले क्वार्टर में भारत पर दबाव बढ़ा रखा है. श्रीजेश हालांकि भारत के लिए दो गोल बचा चुके हैं. लेकिन जर्मनी बॉल पर कब्जा बनाए हुए है और लगातार गोल करने के लिए अटैक कर रहा है. भारतीय डिफेंस की कड़ी परीक्षा जारी है.

हॉकी- भारत ने गंवाया पेनल्टी कॉर्नर

मैच के पांचवें मिनट में ही भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया है. हालांकि भारत इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाया. लेकिन भारत ने भी अब जर्मनी पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं.

हॉकी- भारत पर अटैक कर रहा है जर्मनी

जर्मनी ने शुरुआत में ही भारत पर अटैक करना शुरू कर दिया है. मैच के दूसरे मिनट में ही जर्मनी ने भारत के खिलाफ पहला गोल कर दिया है. भारत 0-1 से पिछड़ रहा है. जर्मनी ने बहुत ही शानदार शुरुआत की है. भारत को जल्द ही काउंटर अटैक करके जल्द ही वापसी करनी होगी.

मैदान पर पहुंचे खिलाड़ी

भारत और जर्मनी के खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं. भारत और जर्मनी दोनों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है. भारत को सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने जर्मनी को हराकर फाइनल में जगह बनाई. जर्मन टीम टोक्यो ओलंपिक में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है इसलिए भारत के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का अच्छा मौका है.

1980 में जीता था गोल्ड

भारतीय हॉकी का इतिहास बेहद ही शानदार रहा है. लेकिन ओलंपिक खेलों में भारत 1980 के बाद से कोई मेडल नहीं जीत पाया है. भारत 41 सालों के लंबे अंतराल के बाद मेडल की रेस में शामिल है. भारतीय मेंस हॉकी टीम के पास पुराने दौर को वापस लाने का अच्छा मौका है.

गुड मॉर्निंग!

गुड मॉर्निंग! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम है. पूरे देश की नज़रें हॉकी टीम पर हैं. ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारत की टक्कर जर्मनी से होने जा रही है. इसके अलावा कुश्ती में भारत के लिए आज चार मेडल दांव पर लगे हुए हैं. अगर भारत ये सब मेडल जीतने में कामयाब हो जाता है तो ओलंपिक खेलों के इतिहास में यह उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा. ओलंपिक खेलों से जुड़ी हुई अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन पूरे भारत की नज़रें हॉकी टीम और फ्री स्टाइल कुश्ती पर हैं. 1980 के बाद पहली भारतीय मेंस हॉकी टीम के पास ओलंपिक में मेडल जीतने का मौका है. वहीं भारत के लिए पहले ही मेडल पक्का कर चुके रवि दहिया अपना फाइनल मुकाबला जीतकर कुश्ती में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल हासिल कर सकते हैं.


भारतीय हॉकी टीम के लिए ब्रॉन्ज मेडल की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है. भारत की टक्कर जर्मनी के साथ है जो कि वर्ल्ड की बेस्ट चार टीमों में शामिल है. भारत ने हालांकि क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन जैसी टीम के सफर का अंत करके दिखाया है कि वह मेडल जीतने का पूरा माद्दा रखता है. लेकिन जर्मनी जैसी टीम को मात देने के लिए भारत को अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.


फ्री स्टाइल कुश्ती में भी भारत के लिए आज का दिन बेहद अहम है. भारत की विनेश फोगाट आज अपने सफर का आगाज करने जा रही है. विनेश अगर जीत के साथ आगाज करती हैं तो आज ही उनके पास सेमीफाइनल जीतकर भारत के लिए मेडल पक्का करने का अच्छा मौका है.


रवि दहिया का फाइनल मुकाबला भी आज ही खेला जाना है. रवि दहिया ने सेमीफाइनल में बेहतरीन जीत दर्ज करके भारत के लिए मेडल पक्का किया है. अगर रवि दहिया फाइनल जीत जाते हैं तो वह भारत के लिए ओलंपिक में कुश्ती का मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.


इसके अलावा दीपक पूनिया और अंशु मलिक पर भी नज़रें हैं. ये दोनों खिलाड़ी अब ब्रॉन्ज मेडल की रेस में शामिल हैं. इन दोनों के मुकाबले आज ही खेले जाएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.