Tokyo Olympics 2020: जैसे जैसे टोक्यो ओलंपिक 2020 की शुरुआत का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही इसको लेकर देश में उत्साह का माहौल भी बढ़ता जा रहा है. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए कई राज्य मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने का एलान कर चुके हैं. साथ ही राज्यों ने अपने खिलाड़ियों के लिए 25 लाख से छह करोड़ तक के नकद इनाम की भी घोषणा की है. 


हरियाणा का कोई खिलाड़ी यदि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतता है तो राज्य सरकार उसे छह करोड़ का नकद इनाम प्रदान करेगी. वहीं यदि पश्चिम बंगाल का कोई खिलाड़ी गोल्ड जीतता है तो उसे 25 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली सरकार भी मेडल जीतने पर अपने खिलाड़ियों के लिए नकद इनाम का एलान कर चुकी है. दिल्ली के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर 3 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने पर 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के कोच को भी 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. 


ओडिशा और छत्तीसगढ़ ने भी किया है छह करोड़ के इनाम का एलान 


इसके अलावा ओडिशा और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी गोल्ड मेडल जीतने पर अपने अपने राज्य के खिलाड़ियों को छह करोड़ रुपये का नकद इनाम देने का एलान किया है. वहीं कर्नाटक और गुजरात ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतने पर अपने खिलाड़ियों को पांच करोड़ रुपये की नकद राशि देने की घोषणा की है. 


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अपने राज्य के खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही महाराष्ट्र सरकार भी ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद इनाम की घोषणा कर चुकी है. महाराष्ट्र अपने खिलाड़ियों को ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने पर एक करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने पर 75 लाख और कांस्य पदक जीतने पर 50 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा कर चुकी हैं.


केंद्र की तरफ से अलग से मिलेगा नकद इनाम 


इसके अलावा केंद्र सरकार भी टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने पर सभी खिलाड़ियों को अलग से नकद इनाम प्रदान करेगी. केंद्र सरकार की ओर से गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये का नकद इनाम प्रदान किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें 


Wimbledon 2021: भारतीय मूल के समीर बनर्जी बने विंबलडन जूनियर चैंपियन, लिएंडर पेस से बात करने का है सपना


EURO Cup Final: इटली ने जीता यूरो कप का खिताब, पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से हराया