Tokyo Olympics 2020: जापान की राजधानी टोक्यो में आज से ओलंपिक खेलों का आगाज हो गया है. आर्चरी इवेंट के रैंकिंग राउंड के जरिए टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत हुई है. टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी हालांकि शाम को होगी. भारतीय समयानुसार ओपनिंग सेरेमनी की शरुआत शाम 4.30 बजे से होगी और इसका लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्कपर देखा जा सकता है.


कोरोना वायरस महामारी की वजह से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किस तरह से होगा इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है. टोक्यो ओलंपिक से जुड़े बहुत सारे सवालों का जवाब ओपनिंग सेरेमनी के बाद ही मिलेगा. कोविड 19 के कहर को देखते हुए हर देश की तरफ से बेहद कम खिलाड़ी और स्टाफ ही ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बनेंगे.


भारत ओलंपिक महासंघ ने भी कोविड 19 के कहर को देखते हुए कई अहम फैसले लिए हैं. भारत की ओर से ओपनिंग सेरेमनी में 24 सदस्य हिस्सा लेंगे जिनमें 18 खिलाड़ी और 6 स्टाफ मेंबर्स को रखा गया है. पहले और दूसरे दिन जिन खिलाड़ियों को इवेंट में हिस्सा लेना है उन्हें ओपनिंग सेरेमनी से दूर रखा गया है. मनिका बत्रा और शरत कमल की जोड़ी ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं होगी. 


भारत के 119 खिलाड़ी मैदान में


भारत की तरफ से ओलंपिक खेलों के इतिहास में सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है. 119 खिलाड़ी भारत को मेडल दिलाने के लिए टोक्यो पहुंचे हैं. इससे पहले रियो ओलंपिक में भारत की ओर 118 खिलाड़ी मैदान में उतरे थे. भारत को बैडमिंटन, शूटिंग, बॉक्सिंग, हॉकी, रेसलिंग और जेवलीन थ्रो में मेडल की उम्मीद है. 


इसके साथ ही भारत रियो ओलंपिक के निराशाजनक प्रदर्शन से भी उबरना चाहेगा. 2012 में ओलंपिक में रिकॉर्ड 6 मेडल हासिल करने के बाद भारत को रियो ओलंपिक में सिर्फ दो मेडल ही मिले.


टोक्यो ओलंपिक में 205 देशों के 11 हजार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेंगे. अगले 17 दिनों में टोक्यो ओलंपिक में 339 इवेंट्स देखने को मिलेंगे.


कोरोना वायरस की वजह से खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक खेलों की राह आसान नहीं है. 22 जुलाई को टोक्यो में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं खेल गांव में भी कोरोना वायरस के कुछ मामले पाए जा चुके हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खिलाड़ियों को हर दिन कोविड 19 टेस्ट से गुजरना होगा. कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं.


Tokyo Olympics 2020: दीपिका कुमारी ने की शानदार शुरुआत, रैंकिंग राउंड में 9वें पायदान पर रहीं