Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम हस्तियों ने बधाई दी है. बजरंग ने शनिवार को 65 किग्रा भार वर्ग में कजाकिस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव पर 8-0 की शानदार जीत दर्ज कर मेडल अपने नाम किया. प्रधानमंत्री मोदी ने बजरंग पूनिया ने बात कर उनकी उपलब्धि की सराहना की और कहा कि आज हर भारतीय को उन पर गर्व है. 



पीएम ने पूनिया से बात कर यह कहा


पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलवान बजरंग पूनिया से बात की और कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने बजरंग के दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की सराहना की, जिसके कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है. मोदी ने कहा कि बजरंग की उपलब्धि पर हर भारतीय को गर्व है. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘‘टोक्यो 2020 से खुशखबरी, बजरंग पूनिया ने शानदार तरीके से मुकाबला किया. आपकी उपलब्धि के लिए आपको बधाई, इस पर  हर भारतीय को गर्व और खुशी है.’’






राष्ट्रपति ने दी बजरंग को बधाई


राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय कुश्ती के लिए एक खास पल. बजरंग पूनिया को टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. आपने वर्षों से अथक प्रयासों, निरंतरता और मेहनत के साथ खुद को एक उत्कृष्ट पहलवान के रूप में स्थापित किया है. आपकी सफलता की खुशी को हर भारतीय साझा कर रहा है.’’






गृहमंत्री ने बताया युवाओं के लिए प्रेरणा 


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "टोक्यो 2020 में अपनी मेहनत और अद्भुत प्रदर्शन से कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले बजरंग पूनिया को बधाई. देश के गौरव के लिए आप जिस समर्पण से लड़े वो युवाओं के लिए प्रेरणीय है. आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है."






खेल मंत्री ने दिया वीडियो संदेश 


खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संदेश के साथ वीडियो ट्वीट किया. जिसमें वह बजरंग के बाउट को टेलीविजन पर देख रहे है. उन्होंने लिखा, ‘‘ बजरंग को कांस्य, तीसरा स्थान. तुमने कर दिखाया. भारत के रोमांच को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मुझे आप पर बहुत गर्व है, आपके दबदबे वाले प्रदर्शन और अभियान को शानदार तरीके से खत्म करने को देखकर अच्छा लगा.’’






हरियाणा के सीएम ने 2.50 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बधाई देते हुए 2.50 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. खट्टर ने लिखा, ‘‘टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने पर म्हारे (हमारे) पहलवान बजरंग पूनिया को बहुत बहुत बधाई. आपने कुश्ती के अखाड़े में अपने शानदार दांव लगाकर पदक तो जीता ही साथ ही देश का दिल भी जीत लिया.’’






उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमने बजरंग पूनिया को ढाई करोड़ की पुरस्कार राशि के साथ ही सरकारी नौकरी और रियायती दर पर जमीन देने का फैसला किया है."


यह भी पढ़ेंः Neeraj Chopra Wins Gold: ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 'गाड़ा लट्ठ', गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम समेत देशभर से मिल रही बधाइयां