Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक के छठवें दिन भारत की तरफ से कई खिलाड़ी मेडल की उम्मीद लेकर मैदान पर उतरेंगे. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज महिला सिंगल्स में ग्रुप जे के अपने दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग की खिलाड़ी एनवाय चुंग को चुनौती देने कोर्ट में उतरेंगी. ये मुकाबला सुबह 7:30 बजे शुरू होगा. पीवी सिंधु ने अपने पहले मैच में इजराइल की केसेनिया पोलिकारपोवा को महज 28 मिनट में ही 21-7, 21-10 से मात दी थी. रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता सिंधु से इस बार पूरे देश को गोल्ड लाने की उम्मीद है. 

इसके अलावा महिला हॉकी में आज भारत का मुकाबला ब्रिटेन से चल रहा है. दूसरे क्वॉर्टर तक ब्रिटेन ने भारत पर 2-1 की बढ़त बना ली है. इस से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई थी. 


तीरंदाजी में दीपिका कुमारी से पदक की है आस 


तीरंदाजी के महिला सिंगल्स इवेंट में दोपहर 2 बजकर 14 मिनट से दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग का मैच खेलेंगी. देश को उनसे पदक की आस होगी. तीरंदाजी के पुरुष सिंगल्स इवेंट के अंतिम 32 वर्ग में आज तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव भी मैदान में होंगे. तरुणदीप सुबह 7:31 बजे से अपना मुकाबला खेलेंगे. जबकि प्रवीण जाधव का मैच दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा. 


महिला बॉक्सिंग के शुरुआती दौर में भारत के खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. एमसी मैरीकॉम और वलिना बोरगोहेन ने अपने अपने मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब इसी कड़ी में आज 75 किग्रा वर्ग में पूजा रानी अंतिम 16 वर्ग का अपना मुकाबला खेलेंगी. ये मैच दोपहर 2 बजकर 33 मिनट से खेला जाएगा.  









 

यह भी पढ़ें