Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज भारतीय एथलीटों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी टेनिस में महिला डबल्स मुकाबलों के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई है. सानिया और अंकिता ने यूक्रेन की नादिया और ल्यूडमयला किचेनोक की जोड़ी के खिलाफ हुए इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहला सेट 6-0 से जीत यूक्रेन की जुड़वा बहनों की जोड़ी पर दबाव बना दिया. हालांकि यूक्रेन की टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट अपने नाम कर लिया. इसके बाद हुए सुपर टाईब्रेक को यूक्रेन की टीम ने अपने नाम कर वुमेन डबल्स में मेडल जीतने की भारत की संभावना को भी खत्म कर दिया.
सानिया और अंकिता ने पहला सेट आसानी से 6-0 से जीतकर शानदार शुरूआत की लेकिन इसके आगे वो अपनी लय कायम नहीं रख सकी. भारतीय जोड़ी करीब डेढ घंटे तक चला यह मुकाबला 6-0, 7-6, 10-8 से हार गई. दूसरे सेट में एक समय भारतीय जोड़ी 5-3 से आगे थी. मैच जीतने के लिये सानिया निर्णायक सर्विस गेम कर रही थी लेकिन उन्होंने दबाव में आकर अपनी सर्विस गंवा दी. इसके बाद उक्रेन की जोड़ी ने भारतीय टीम को इस मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
सुपर टाइब्रेकर में गंवाया मुकाबला
दोनों ही टीमों ने एक एक सेट अपने नाम किया. इसके बाद सुपर टाइब्रेकर से इस मैच का नतीजा निकला. सुपर टाइब्रेकर में एक समय सानिया और रैना की जोड़ी 1-8 से पीछे थी लेकिन उन्होंने लगातार सात अंक लेकर स्कोर 8-8 से बराबर कर दिया. हालांकि इसके बाद दो अंक गंवाकर ओलंपिक से रवानगी तय कर ली.
इससे पहले सेट के दूसरे ही गेम में प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़कर सानिया और अंकिता ने बढत बना ली थी. उन्होंने पहला सेट 21 मिनट में जीत लिया. दूसरे सेट के दूसरे गेम में अंकिता का बैकहैंड रिटर्न बेसलाइन के ऊपर से निकल गया जिसके बाद किचेनोक बहनों ने वापसी की. दूसरे सेट में सानिया के दमदार खेल के बूते एक समय भारत मैच जीतने से एक गेम दूर था. मैच के लिये सर्विस करते हुए सानिया ने लगातार दो गलतियां कर दी और वहां से मैच भारत की पकड़ से छूटता चला गया.
इससे पहले भारत के सुमित नागल ने शनिवार को पुरूष एकल वर्ग में इस्राइल के डेनिस इस्तोमिन को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी. वह जीशान अली (1988 सियोल) और लिएंडर पेस (1996 अटलांटा) के बाद ओलंपिक पुरूष एकल मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने.
यह भी पढ़ें
IND Vs ENG: पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार का इंग्लैंड जाना तय, जानें कब टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे
Tokyo Olympics 2020: पिस्टल में तकनीकी गड़बड़ी के चलते टूटा मनु का सपना, फाइनल में पहुंचने से चूकीं