Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. पीवी सिंधु ने आज ग्रुप जे के अपने दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग की खिलाड़ी एनवाय चुंग के खिलाफ सीधे गेम में 21-9, 21-16 के अंतर से जीत दर्ज की. इस आसान जीत के साथ ही सिंधु प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं.
पीवी सिंधु ने शुरुआत से ही इस मैच में अपना दबदबा बनाए रखा. उनके ताकतवर स्मैश का हॉन्गकॉन्ग की खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था. सिंधु ने 21-9 के अंतर से महज 15 मिनट में आसानी से पहला गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में एनवाय चुंग ने थोड़ा संघर्ष दिखाया और एक समय स्कोर 12-11 तक ले आई. लेकिन अंत में सिंधु के कौशल और शानदार खेल का उनके पास कोई जवाब नहीं था. सिंधु ने 21-16 से दूसरा गेम और मैच अपने नाम कर नॉकआउट स्टेज में जगह बना ली. प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला मिआ ब्लिकफ़ेल्दट से हो सकता है.
सिंधु ने पहले मैच में इजराइल की खिलाड़ी को दी थी मात
रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने महिला सिंगल्स में ग्रुप जे के अपने पहले मैच में इजराइल की केसेनिया पोलिकारपोवा को महज 28 मिनट में ही 21-7, 21-10 से मात दी थी. इस बार पूरे देश को उनसे गोल्ड लाने की उम्मीद है.
बता दें कि ओलंपिक के बैडमिंटन इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु देश की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में महिला सिंगल्स इवेंट में ये उपलब्धि हासिल की थी. इतना ही नहीं, वह विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पांच पदक जीतने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी भी हैं.
यह भी पढ़ें
IND vs SL: कृणाल पंडया के साथ करीबी संपर्क में आए खिलाड़ी भी अगले दो T20 से बाहर
कृणाल कोरोना संक्रमण के कारण श्रृंखला से बाहर, करीबी संपर्क में आये सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव