Tokyo Olympics 2020: दंगल फिल्म में ओमकार के ताऊजी निजी जिंदगी में भी बिलकुल नहीं बदले है. वही कठोर अनुशासन, वही थोड़े में खुश नहीं होकर अपना लक्ष्य सबसे ऊपर ले जाने की मानसिकता. महावीर सिंह फोगाट पहले जैसे थे अभी भी वैसे ही है. ओलंपिक में पदक की प्रबल दावेदार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के कोच महावीर सिंह फोगाट ने एबीपी न्यूज से कहा है कि, "अगर विनेश देश के लिए गोल्ड मेडल लाएंगी तभी उसका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट जाऊंगा."
द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महावीर सिंह फोगाट को विनेश की तैयारियों पर पूरा भरोसा है और उनका मानना है कि वो इसबार टोक्यो में कुछ कमाल करके दिखाएंगी. वहीं विनेश के भाई हरविंदर फोगाट ने एबीपी न्यूज़ को कहा कि, "ओलंपिक में चीन, जापान, अमेरिका समेत कई देशों के बड़े पहलवानों से विनेश का मुकाबला होगा. इन सभी के लिए विनेश ने इस बार अलग से होमवर्क किया है. उन्होंने वीडियो सेशन्स में अपने विरोधी खिलाड़ियों की कमजोरियों पर काम किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार मेरी बहन देश के लिए गोल्ड मैडल लाएगी."
विनेश में हंगरी में की है ओलंपिक के लिए ट्रेनिंग
विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक में 53 किलोग्राम के फ्रीस्टाइल वर्ग में भाग लेंगी. उन्होंने इसके लिए हंगरी में कई हफ्तों तक ट्रेनिंग की है और अब वो टोक्यो ओलंपिक खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बिल्कुल तैयार दिख रही हैं. एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकीं विनेश फोगाट ने 2019 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक हासिल किया था. अपनी अग्रेसिव स्टाइल की पहलवानी के लिए मशहूर विनेश ने इसबार खास होम वर्क भी किया है. हरियाणा के चरखी दादरी गांव से कुश्ती में हर शोहरत हासिल करने के बाद विनेश के सामने अब एक ही लक्ष्य रह गया है और वो है ओलंपिक मेडल.
बता दें कि साल 2016 के रियो ओलंपिक में चोट के चलते इवेंट के बीच में ही बाहर हो गई थी. हालांकि इस बार उनकी फिटनेस और फॉर्म दोनों ही बेहतरीन है. इस बार हरियाणा के साथ पूरे देश को उनसे ओलंपिक में विजयी प्रदर्शन की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें