Tokyo Olympics 2021: भारत की स्टार धावक हिमा दास चोट के कारण टोक्यो ओलंपिक में जगह नहीं बना पाईं. उन्होंने मंगलवार को इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. हिमा ने शेयर किए गए नोट में कहा कि वह अगले साल बड़ी प्रतियोगिताओं में मजबूत वापसी करेंगी. उनके ओलंपिक से बाहर होने से भारत को रेस में मेडल पाने की उम्मीदों को झटका लगा है.


चोट के कारण इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर के फाइनल्स से हटने के लिए बाध्य होना पड़ा था. उन्होंने 200 मीटर फाइनल में हिस्सा लिया लेकिन पांचवें स्थान पर रहते हुए ओलंपिक में जगह नहीं बना पाईं. भारतीय एथलेटिक्स की सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक हिमा को पिछले महीने राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर हीट में हिस्सा लेते हुए पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी. 


ट्विटर पर यह लिखा
हिमा ने ट्विटर पर नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘‘जब मैं अपनी नई स्पर्धाओं 100 मीटर और 200 मीटर में क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने के करीब थी तो चोट के कारण अपने पहले ओलंपिक में जगह बनाने से चूक गई. मैं लगातार समर्थन के लिए अपने कोच, सहयोगी स्टाफ और टीम के साथियों का धन्यवाद देना चाहती हूं. लेकिन मैं मजबूत वापसी करूंगी और राष्ट्रमंडल खेल 2022, एशियाई खेल 2022 और विश्व चैंपियनशिप 2022 को लेकर उत्साहित हूं.’’






हिमा ने 2018 में फिनलैंड में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरी थीं. एशियाई खेल 2018 में 400 मीटर में व्यक्तिगत रजत पदक जीतने के अलावा वह स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला चार गुणा 400 मीटर रिले और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों का भी हिस्सा थीं. उनसे इस बार देश को मेडल की काफी उम्मीदें थीं, लेकिन चोट के कारण हिमा अपने पहले ओलंपिक में हिस्सा लेने से चूक गईं. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SL: वीवीएस लक्ष्मण ने बताया श्रीलंका के खिलाफ किस प्लेइंग इलेवन से मिलेगी जीत, इन चेहरों को शामिल करने की सलाह दी