Tokyo Olympics Live Updates: भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्‍वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई, मेडल से एक कदम हैं दूर

Tokyo Olympics के 5वें दिन भारत ने आज हॉकी के मुकाबले में स्पेन को 3-0 से शिकस्त दे दी. वहीं निशानेबाजी में मनु भाकर और सौरभ चौधरी के अलावा अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल की जोड़ी के हाथ निराशा लगी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Jul 2021 11:43 AM
मीराबाई बनेंगी मणिपुर की ASP

टोक्यो ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर का एएसपी बनाया जाएगा. इसका एलान मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने किया है. 

इनसे होगा मुकाबाल

30 जुलाई को होने वाले बॉक्सिंग के क्‍वार्टर फाइनल में लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला चीनी ताइपे की नियान चिन चेन से होगा. लवलीना से देश को मेडल की काफी उम्मीदें हैं.

भारत की बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को हराया

भारत की बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलिंपिक में 69 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में उन्होंने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हरा दिया है. अगर लवलिना सेमीफाइनल में जाती हैं तो उनका ब्रॉन्‍ज मेडल पक्‍का है. क्‍वार्टर फाइनल का मैच 30 जुलाई को होगा.

बैडमिंटन में फाइनल से चूके सात्विक और चिराग की जोड़ी

बैडमिंटन के मुकाबले में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने अपना आखिरी ग्रुप मैच जीत लिया, लेकिन मैन्‍स डबल्‍स इवेंट के क्‍वार्टरफाइनल में क्‍वालीफाई नहीं कर सके. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने ब्रिटेन के बेन लाने और सीन वैंडी को 21-17, 21-19 से मात दी है.

शरत कमल को चीन के लोंग मा ने हराया

टेबल टेनिस में शरत कमल को पांचवें में हराते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया है. इस मैच में अचंता वापसी नहीं कर सके. लोंग ने यह गेम 11-4 से जीत लिया. इसी के साथ शरत का टोक्यो ओलंपिक का सफर यहीं खत्म हो गया है.

टेबल टेनिस में शरत कमल ने एक-एक से की बराबरी

टेबल टेनिस में शरत कमल ने मौजूद चैंपियन चीन के लोंग मा के खिलाफ दूसरे गेम में बढ़िया वापसी कर दूसरा गेम 11-8 से जीतकर 1-1 से बराबरी कर ली है. इससे पहले चीनी खिलाड़ी ने पहला गेम 7-11 से अपने नाम किया था.

टेबल टेनिस का मैच जारी

भारत के मेन्स टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल का मैच चीन के मा लोंग के साथ जारी है. चीनी प्लेयर मा लोंग ने शरत कमल पर शुरू से ही प्रेशर बनाए रखा है. 

बैडमिंटन का थोड़ी देर में शुरू होगा मैच

टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन के मुकाबले में आज पुरुष युगल ग्रुप स्टेज में भारत की तरफ से सात्विकसाइराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ब्रिटेन की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी से भिड़ेगी. थोड़ी देर में ये मैच शुरू होने वाला है.

हॉकी में भारत ने स्पेन को 3-0 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हरा दिया है. इस मैच में शुरू से टीम इंडिया ने अपना कब्जा जमाए रखा. भारत के रूपिंदर पाल सिंह ने मैच में दो गोल किए जबकि सिमरनजीत ने एक गोल दागा. हालांकि स्पेन को इसमें तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह एक भी गोल नहीं कर पाई.

हॉकी में भारत ने स्पेन को 3-0 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हरा दिया है. इस मैच में शुरू से टीम इंडिया ने अपना कब्जा जमाए रखा. भारत के रूपिंदर पाल सिंह ने मैच में दो गोल किए जबकि सिमरनजीत ने एक गोल दागा. हालांकि स्पेन को इसमें तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह एक भी गोल नहीं कर पाई.

अग्रेसिव खेल रही भारतीय टीम

स्पेन के खिलाफ दूसरे क्वार्टर में जहां भारतीय टीम ने थोड़ा डिफेंसिव खेला था वहीं अब तीसरे क्वार्टर में टीम आक्रामक तरीके से खेल रही है. टीम की नजरें अपने तीसरे गोल पर हैं. इस गोल के साथ टीम इंडिया स्पेन पर पूरी तरह से दबाव बनाना चाहती है. 

टोक्यो ओलंपिक में ये हैं आज के भारत के मैच

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन स्टेज 1 सुबह नौ बजकर 45 मिनट से (इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मुद्गिल और दीपक कुमार) खेला जाएगा.  टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष एकल तीसरा दौर, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड आफ 16, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 57 मिनट से होगा. बैडमिंटन में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से होगा. वहीं सेलिंग में नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 35 मिनट से, विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 45 मिनट से. केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49 ईआर, भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 20 मिनट से. 

हॉकी में स्पेन के खिलाफ भारत ने बनाई बढ़त

स्पेन के खिलाफ चल रहे हॉकी मुकाबले में दूसरे क्वॉर्टर तक भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है. भारत ने सिमरनजीत और रुपिंदरपाल सिंह के शानदार गोलों के दम पर बढ़त बनाई है.

अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल की जोड़ी भी हुई बाहर

इससे पहले शूटिंग में अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया. इन दोनों की जोड़ी पहले ही राउंड में बाहर हो गई. इसमें अभिषेक ने 92 तो यशस्विनी ने 95 स्कोर किया. टोक्यो ओलंपिक में इनका सफर यहीं खत्म हो गया है.

टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुई मनु-सौरभ की जोड़ी

मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ओलंपिक से बाहर हो गई है. इनकी जोड़ी फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड डबल्स से ये जोड़ी बाहर हुई है. बता दें कि पहले क्वालीफाईंग राउंड में इस जोड़ी ने टॉप किया था, लेकिन दूसरे राउंड में ये कुछ खास नहीं कर पाई और नंबर 7वें नंबर पर ही रही.

मनु-सौरभ की जोड़ी पिछड़ी

निशानेबाजी के मैच में 10 मीटर एयर पिस्टल के दूसरे राउंड में मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी पिछड़ गई है. मुन-सौरभ की जोड़ी का अगले राउंड में पहुंचना आसान नहीं लग रहा है. नेक्स्ट राउंड के लिए सिर्फ 4 टीमें ही क्वालिफाई कर पाएंगी.

मनु-सौरभ की जोड़ी ने जीते अब तक 5 गोल्ड मेडल

मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने वर्ल्ड कप में 6 मेडल जीते हैं. ये दोनों वर्ल्ड कप में 5 गोल्ड जीत चुके हैं. जोड़ी ने वर्ल्ड कप में एक सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया है. 

निशानेबाजी- स्टेज 2 के लिए किया क्वालीफाई

Tokyo Olympics में निशानेबाजी के मुकाबले में भारत के मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने  10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड क्‍वालीफिकेशन स्‍टेज 2 के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है. अगर इन दोनों की जोड़ी इस स्टेज में पहले और दूसरे नंबर पर रहती है तो मेडल की उम्मीदें और बढ़ जाएंगी. 

बैडमिंटन में आज भारत के सामने ब्रिटेन के खिलाड़ी

बैडमिंटन के ग्रुप ए के डबल्स मुकाबले में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी कोर्ट में उतरेंगे. इनके सामने होंगे ब्रिटेन के खिलाड़ी जो कि इनके लिए चुनौती पेश करेंगे. यह मैच सुबह 8 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. 

दीपक और अंजुम का पिस्टल क्या करेगा कारनामा

इस वर्ग में दीपक कुमार और अंजुम मुद्गिल भी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे. सभी खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट हासिल कर अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया जाए.

क्या दिव्यांस की जोड़ी दिलाएगी गोल्ड

एक अन्य मैच में दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वालारिवन की जोड़ी 10 मीटर मिश्रित राइफल टीम स्पर्धा में खेलने उतरेंगे. इस मैच की शुरुआत सुबह 9 बजकर 45 पर होगी.

भारत की ओर से दूसरी टीम भी शूटिंग में आजमाएगी हाथ

इसी मुकाबले में भारत की ओर से एक और टीम निशाना साधने उतरेगी. इस टीम में अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल शामिल हैं. ये दोनों खिलाड़ी भी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे. शूटिंग का यह मैच सुबह 5.30 बजे शुरू होगा.

मेडल की ओर साधेंगे निशाना

आज शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में भारत की ओर से सौरभ चौधरी और मनु भाकर निशाना साधने उतरेंगे. हाल के दिनों में दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर देश गौरवानवित होने का मौका दिया है.

बैकग्राउंड

नई दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से मेडल की ऊम्मीद अब मिक्स्ड टीम स्पर्धा पर टिक गई है. मिक्स्ड टीम के निशानेबाजों से आज भारत को मेडल की ओर निशाना साधने की उम्मीद जताई जा रही है. मिक्स्ड टीम स्पर्धा में 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग टीम में सौरभ चौधरी और मनु भाकर निशाना साधने उतरेंगे. हाल के दिनों में दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर देश गौरवानवित होने का मौका दिया है.


बता दें कि अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल भी इसमें भारतीय चुनौती पेश करेंगे. दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वालारिवन 10 मीटर मिश्रित राइफल टीम स्पर्धा में खेलने उतरेंगे. इस वर्ग में दीपक कुमार और अंजुम मुद्गिल भी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे.


26 जुलाई के दिन भारत का सफर रहा निराशाजनक


बता दें कि टोक्यो ओलिंपिक में 26 जुलाई यानी सोमवार को भारत का सफर कई मायनों में निराशाजनक रहा. आर्चरी टीम और फेंसिंग में भवानी देवी मुकाबलों में हार गए. वहीं टेबल टेनिस में भी मनिका बत्रा तीसरे दौर को पार नहीं कर सकीं.


मुक्केबाजी में आशीष कुमार ने 75 किलोग्राम वर्ग में चुनौती पेश करने उतरे लेकिन चीनी मुक्केबाज के पंच के आगे टिक नहीं पाए. वहीं तैराकी में साजन प्रकाश ने निराश किया. साजन सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाए.


महिला हॉकी खिलाड़ियों ने भी किया निराश


दिन के आखिरी में भारतीय महिला हॉकी टीम से जीत की उम्मीद लगाए बैठे देशवासियों को भी निराशा हाथ लगी. दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम को जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.