Tokyo Olympics 15th Day Schedule: टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में कल सभी की नजरें भारतीय गोल्फर अदिति अशोक पर रहने वाली हैं. अदिती तीसरे राउंड के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उनका मैच सुबह तीन बजे शुरू होगा. हालांकि, कल यानी शनिवार को मौसम के खराब रहने का भी अनुमान है.
वहीं नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो इवेंट के क्वालीफाइंग राउंड में टॉप पर फिनिश करने के बाद फाइनल में उतरेंगे. क्वालीफाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा 85.65 मीटर की थ्रो के साथ ग्रुप A में टॉप पर फिनिश किया था. पहलवान बजरंग पुनिया भी शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैट पर उतरेंगे. सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलिएव से हारने के बाद अब कांस्य पदक के लिए वह लड़ेंगे.
टोक्यो ओलंपिक में 15वें दिन भारत का शेड्यूल इस प्रकार है-
एथलेटिक्स:
नीरज चोपड़ा, पुरूष भाला फेंक फाइनल: भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे.
गोल्फ:
अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिलाओं का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले चौथा दौर: भारतीय समयानुसार सुबह तीन बजे.
कुश्ती:
बजरंग पूनिया, पुरूषों का 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मैच, भारतीय समयानुसार दोपहर सवा तीन बजे शुरू होने के बाद दूसरा या तीसरा मुकाबला.
जानिए कैसा रहा आज का दिन
टोक्यो ओलंपिक में शुक्रवार का दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. पहले भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक प्ले ऑफ में ब्रिटेन से 3-4 से हारी. इसके बाद बजरंग पूनिया रियो ओलंपिक के कांस्य विजेता और तीन बार के विश्व चैंपियन अजरबैजान हाजी अलीव से पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में हार गये. वहीं अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किग्रा के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई.
गोल्फ में रही अच्छी खबर
अदिति अशोक तीसरे दौर में तीन अंडर 67 का कार्ड खेलकर कुल 12 अंडर 201 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं एथलेटिक्स में भारत की राष्ट्रीय रिकार्डधारी प्रियंका गोस्वामी शुक्रवार को ओलंपिक की महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में आधी दूरी तक अच्छी स्थिति में थीं. लेकिन अंत में 17वें स्थान पर जबकि भावना जाट 32वें स्थान पर रहीं. इसके अलावा गुरप्रीत सिंह पुरूषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल पूरी नहीं कर सके और उन्होंने गर्मी और उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वापस ले लिया.