टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद शनिवार को सुभा वेंकटेशन और धनलक्ष्मी शेखर वापस वतन लौट आए. वे तमिलनाडु के तिरुचि पहुंचीं. जहां उनके शहर में दोनों एथलीटों का अच्छे से स्वागत किया गया. इस दौरान धनलक्ष्मी को ऐसी दुखद खबर मिली कि वह सभी के सामने फूट-फूटकर रो पड़ीं. दरअसल, धनलक्ष्मी टोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन कर रही थी तब तमिलनाडु में उनकी बहन का बीमारी से निधन हो गया था, लेकिन परिवार वालों ने उन्हें यह जानकारी नहीं दी थी.
टोक्यो ओलंपिक खेलने के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचते ही धनलक्ष्मी का जोरो-शोरों से स्वागत किया गया. धनलक्ष्मी ने कहा, "ओलंपिक में उनका मुकाबला काफी कड़ा था, लेकिन वे अगली बार और मेहनत करेंगी और मेडल जीतकर देश का नाम ऊपर करेंगी."
उन्होंने आगे कहा, "पहले के मुकाबले अब तमिलनाडु को खेलों में अच्छा प्रतिनिधित्व मिलना शुरू हो गया है. पहले के ओलंपिक में तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया, लेकिन अब इसमें बदलाव आया है, और मुझे विश्वास है कि भविष्य में इसकी संख्या में और इज़ाफा होगा."
बोलते-बोलते रोने लगीं धनलक्ष्मी
धनलक्ष्मी बोलते बोलते अचानक रोने लगीं, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. दरअसल, धनलक्ष्मी को जैसे ही पता चला कि जब वह टोक्यो में थीं, तो उनकी बहन का बीमारी से निधन हो गया. लेकिन उनके परिवार वालों ने उन्हें ये बात बताना ठीक नहीं समझा. क्योंकि वे चाहते थे कि वह अपना ख्याल खेल पर रखें.
बता दें कि धनलक्ष्मी को जब बताया गया कि उनकी बहन की मौत हो गई, तो वह फूट-फूट कर रोने लगीं. वह घुटने के बल बैठ गईं और खूब रोईं. किसी तरह से उनके रिश्तेदारों ने उन्हें संभालने की कोशिश की.