Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही हैं. पदक की प्रबल दावेदार मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गई हैं. भारत की एक और खिलाड़ी यशस्विनी देसवाल भी फाइनल में जगह नहीं बना पाई. मनु भाकर ने शुरुआत बेहद अच्छी की थी लेकिन पिस्टल में दिक्कत आने के बाद उन्होंने अपनी लय गंवा दी और 575 अंकों के साथ वो क्वालिफाइंग राउंड में 12वें पायदान पर रहीं. वहीं इस इवेंट में यशस्विनी देसवाल 574 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रही. फाइनल के लिए टॉप 8 प्लेयर ही क्वालिफाई करते हैं. 

 

मनु भाकर ने पहले राउंड में 98 अंकों के साथ शानदार शुरुआत की लेकिन इसके बाद पिस्टल में तकनीकी दिक्कत के चलते उन्हें पांच मिनट तक इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद उनकी लय पूरी तरह से बिगड़ गई. हालांकि उन्होंने अंतिम दो राउंड में शानदार वापसी की लेकिन अपने शॉट में वो केवल 8 अंक ही स्कोर कर पाई और इस इवेंट से बाहर हो गई.

 

चीन की जियान रानशिंग ने 587 अंक लेकर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और वो क्वालिफाइंग राउंड में पहले स्थान पर रही. यूनान की अन्ना कोराक्की दूसरे और रूसी ओलंपिक समिति की बी वितालिना तीसरे स्थान पर रहीं.

 

अभी भी है मनु से पदक की उम्मीद 

 

हालांकि 19 वर्षीय मनु भाकर का ओलंपिक पदक का सपना और सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी हिस्सा लेंगी. ये इवेंट 29 जुलाई को होगा. इसके अलावा वो सौरभ चौधरी के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित टीम मुकाबले में भी उतरेंगी. ये इवेंट कल खेला जाएगा. 

 

यह भी पढ़ें