PV Sindhu wins Bronze Medal: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. चीन की खिलाड़ी बिंग जियाओ को पीवी सिंधू ने 21-13, 21-15 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. उनके माता-पिता इस जीत से गदगद हैं और कहा कि बेटी की कामयाबी पर उन्हें गर्व हैं.


मैंने मैच पर फोकस करने के लिए कहा था- पीवी सिंधु के पिता


पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने कहा, "मैं सभी को धन्यवाद दूंगा. मैं मीडिया का आभारी हूं. कल मैंने उसे काफी मोटिवेट किया. मैं खुश हूं कि वह ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है. कल के मैच के बाद उसकी आंखों में आंसू थे. लेकिन मैंने कहा था कि आज के मैच पर फोकस करना.”


'वह तीन तारीख दो दिल्ली आ रही है'


इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैंने उसका हौसला बढ़ाने के लिए उससे बात की थी. वो कोर्ट में अग्रेसिव थी. मैंने उससे कहा था कि इन्हीं शॉट्स को दोहराना. वह तीन तारीख को दिल्ली आ रही है. हम लोग उसे खुश करना चाहते हैं. मुझे विश्वास है कि वह अगला ओलंपिक भी खेलेगी.”


मेडल तो मेडल होता है- पीवी सिंधु की मां


वहीं पीवी सिंधु की मां ने कहा, “आज उसने मेडल जीता है, मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं. हमने गोल्ड मिस कर दिया लेकिन ये भी उसके बराबर है. मेडल तो मेडल होता है. सिंधु को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, हमें उस पर गर्व है.”


पीवी सिंधु ने रचा इतिहास


इस जीत के साथ पीवी सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं. दिग्गज पहलवान सुशील कुमार बीजिंग 2008 खेलों में कांस्य और लंदन 2012 खेलों में रजत पदक जीतकर ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 53 मिनट चले कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की दुनिया की नौवें नंबर की बायें हाथ की खिलाड़ी बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से शिकस्त दी. सिंधू को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ 18-21, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.


PV Sindhu Wins Bronze Medal: पीवी सिंधु को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'देश का गौरव'