PV Sindhu Wins Bronze Medal: पीवी सिंधु ने रविवार को चीनी खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में हराकर टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. सिंधु ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और देश के लिए मेडल जीता. उनकी इस कामयाबी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम हस्तियों ने बधाई देकर उनके खेल की सराहना की है. 


राष्ट्रपति ने कहा- "सिंधु ने भारत को गौरवान्वित किया"
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, "पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है. भारत को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई."






पीएम मोदी ने यह कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं. उन्हें टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. वह भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं. #टोक्यो2020."






गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "पीवी सिंधु अच्छा खेलीं. आपने बार-बार खेल के प्रति अपनी अद्वितीय प्रतिबद्धता और समर्पण को साबित किया है. आप ऐसे ही देश का नाम रोशन करती रहें. आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर हमें गर्व है."






ऐसा रहा मैच का रोमांच
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 53 मिनट चले इस मुकाबले में चीन की खिलाड़ी बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से शिकस्त दी. सिंधु को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ 18-21, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि उन्होंने ब्रॉन्ज के साथ ओलंपिक का सफर पूरा किया है. 


यह भी पढ़ेंः PV Sindhu Wins Bronze Medal: पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास, चीन की बिंग जियाओ को दी मात