चीबाः भारतीय पहलवान दीपक पूनिया अपने ओलंपिक पदार्पण में गुरूवार को यहां कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचे लेकिन 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन के अंतिम 10 सेकेंड में पटखनी देने से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दीपक का रक्षण पूरे मुकाबले के दौरान शानदार था लेकिन सैन मरिनो के पहलवान ने मुकाबले के अंतिम क्षणों में भारतीय पहलवान का दायां पैर पकड़कर उन्हें गिराकर निर्णायक दो अंक हासिल किये.


इससे पहले 22 साल का भारतीय पहलवान 2-1 से आगे चल रहा था. दीपक अच्छे ड्रा का फायदा उठाकर सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन अमेरिका के डेविड मौरिस टेलर से सेमीफाइनल में हार गये. उन्होंने इससे पहले नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को तकनीकी श्रेष्ठता से और फिर क्वार्टरफाइनल में चीन के जुशेन लिन को 6-3 से हराया था.


दीपक पुनिया की हार के बाद पीएम मोदी ने कहा, ''दीपक पुनिया ने कांस्य पदक भले ही खोया हो लेकिन उन्होंने हमारा दिल जीत लिया है. आपके पास धैर्य और प्रतिभा का पावरहाउस है. दीपक को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं.''




बता दें कि टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीता. 57 किग्रा भार वर्ग में उन्हें रूस के पहलवान जावुर युवुगेव ने हराया. युवुगेव ने अपने बेहतरीन डिफेंस का नजारा पेश किया और अंकों के आधार पर यह मुकाबला 7-4 से जीता. 


टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, "रवि कुमार दहिया एक शानदार पहलवान हैं.  उनकी लड़ाई की भावना और तप उत्कृष्ट है."


#Tokyo2020: मैच की तस्वीर बदल देने वाले रोमांचक तीसरे क्वार्टर की कहानी, 41 साल का सूखा हुआ खत्म