Neeraj Chopra Health: टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने तेज बुखार और गले में खराश के बाद कोविड-19 का टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. नीरज चोपड़ा के नज़दीकी सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी ANI को इस बात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक नीरज चोपड़ा बुखार और गले में खराश के बाद फिलहाल आराम कर रहे हैं. अच्छी बात यह है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. 


डॉक्टरों की सलाह पर उनका कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. बुखार के कारण वह हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे. नीरज के एक करीबी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि एथलीट अब स्वस्थ हो रहे हैं. शुक्रवार तक उनका तापमान 103 डिग्री था, लेकिन अब वह बेहतर हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा जिसके कारण वह बीमार पड़े. सूत्रों के मुताबिक नीरज शनिवार शाम राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं. वह सीधे यहां पहुंचेंगे. अन्य खिलाड़ी फिलहाल अशोका होटल में हैं.


टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने भाला फेंक ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वे ट्रैक एंड फील्ड एथलेटिक्स में भारत के लिए अब तक का पहला ओलंपिक मेडल जीता. हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल जीते. इनमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते. 41 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा. इस ओलंपिक में कई भारतीय खिलाड़ी पदक से बेहद कम अंतर से चूक गए. अब अगले ओलंपिक का आय़ोजन 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जाएगा.  


कोरोना महामारी के बावजूद टोक्यो ओलंपिक का सुरक्षित आयोजन कराने के लिए पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की सरकार को धन्यवाद दिया था. आपको बता दें कि इस बार ओलंपिक में 205 देशों के हजारों एथलीट्स ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. 


यह भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ सबसे शानदार है जो रूट का रिकॉर्ड, लॉर्ड्स टेस्ट में पकड़ मजबूत करने के लिए जल्द करना होगा आउट