Tokyo Olympics 2020 Live: क्वार्टर फाइनल में पहुंची मुक्केबाज पूजा रानी, तीरंदाज दीपिका भी दूसरे दौरे में
Tokyo Olympics Live Updates: छठे दिन दीपिका कुमारी से भारतीय फैंस जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए ABP News के साथ.
ओलंपिक में पदार्पण करने वाली भारत की एकमात्र तलवारबाज भवानी देवी भले ही दूसरे दौर से बाहर हो गयीं और उनका कहना है कि तोक्यो में सबक सीख लिया है और भविष्य में नयी ऊंचाईयां छूने के लिये अपनी तकनीक पर काम करेंगी.
गत विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने बुधवार को यहां ग्रुप जे में हांगकांग की एनवाई चियुंग को हराकर तोक्यो ओलंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन पुरुष एकल खिलाड़ी बी साई प्रणीत लगातार दूसरा मैच हारकर बाहर हो गये.
ब्रिटेन ने टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैराकी प्रतियोगिता में रिले स्पर्धा का स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीता जबकि अमेरिकी टीम पोडियम पर भी जगह नहीं बना पाई. ब्रिटेन ने दबदबा बनाते हुए पुरुष चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल में जीत दर्ज की. टीम में 200 मीटर फ्रीस्टाइल के स्वर्ण पदक विजेता टॉम डीन, 200 मीटर के रजत पदक विजेता डंकन स्कॉट, तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता जेम्स गाय और 18 साल के मैथ्यू रिचर्ड्स शामिल थे.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने 75 किग्रा मिडिलिवेट वर्ग के राउंड 16 में अल्जीरिया की इचरक चाएब पर 5-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फैंस को पूजा रानी से पदक की उम्मीद है.
बॉक्सिंग के 69-75 कैटेगरी में पूजा रानी को जीत मिली है. पूजा रानी ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पूजा रानी अगर एक मैच और जीत लेती हैं तो वह मेडल की दावेदार हो जाएंगी.
पूजा रानी बेहतरीन खेल दिखा रही हैं. पूजा रानी पहले दोनों राउंड अपने नाम करने में कामयाब रही हैं. पूजा रानी जीत के बेहद करीब दिख रही हैं.
भारत की पूजा रानी बॉक्सिंग रिंग में हैं. पूजा रानी अगर आज का मुकाबला जीतने में कामयाब होती हैं तो भारत के लिए बॉक्सिंग में ओलंपिक में एक और मेडल की उम्मीद जाग सकती है. पहला राउंड पूजा के फेवर में जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
वर्ल्ड नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी ने शानदार जीत के साथ आगाज किया है. दीपिका सीधे सेटों में राउंड ऑफ 32 का मुकाबला जीतने में कामयाब रहीं. दीपिका ने अब रॉउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. दीपिका कुमारी से भारत को मेडल की उम्मीद है.
तीरंदाजी में अब भारत की दीपिका कुमारी मैदान में हैं. दीपिका से भारत को मेडल की उम्मीद है. दीपिका कुमारी बेहतरीन शुरुआत करते हुए नज़र आ रही हैं. दीपिका कुमारी ने पहला सेट 26-23 से अपने नाम किया है.
तीरंदाजी में भारत को अब दीपिका कुमारी से उम्मीद है. दीपिका कुमारी भारत के नंबर वन महिला तीरंदाज हैं. दीपिका कुमारी का मुकाबला 2.14 पर शुरू होगा. अब तीरंदाजी में सारी नज़रें दीपिका कुमारी पर ही हैं.
तीरंदाजी राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रवीण जाधव ने दूसरा और तीसरा सेट भी गंवा दिया है. अमेरिकी के फ्रेडी के सामने प्रवीण जाधव थोड़े कमजोर साबित हुए और उन्होंने मैच गंवा दिया. राउंड ऑफ 16 में ही प्रवीण जाधव की चुनौती समाप्त हो गई है.
तीरंदाजी में प्रवीण जाधव राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी के सामने हैं. अमेरिकी खिलाड़ी पहला सेट अपने नाम करने में कामयाब रहा. प्रवीण जाधव ने महज एक प्वाइंट से मैच गंवाया.
तीरंदाजी में प्रवीण जाधव ने भारत को शानदार जीत दिलाई है. राउंड ऑफ 16 का मुकाबला प्रवीण जाधव सीधे सेटों में जीतने में कामयाब रहे. प्रवीण जाधव ने विश्व के नंबर दो खिलाड़ी को हराया है. प्रवीण जाधव अब रॉउंड ऑफ 16 में पहुंच गए हैं. भारत की तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद भी बढ़ गई है.
टोक्यो ओलंपिक में प्रवीण जाधव का शानदार प्रदर्शन जारी है. प्रवीण जाधव ने दूसरा सेट भी अपने नाम कर लिया है. मैच अपने नाम करने से प्रवीण जाधव अब बस एक सेट दूर हैं. प्रवीण जाधव ने तीरंदाजी में भारत की मेडल की उम्मीद को बढ़ा दिया है.
तीरंदाजी में प्रवीण जाधव भारत की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. राउंड-32 के मुकाबले में प्रवीण जाधव ने शानदार शुरुआत की है. प्रवीण जाधव ने पहला सेट जीत लिया है.
तीरंदाजी में भारत को आज प्रवीण जाधव से बड़ी उम्मीदें है. प्रवीण जाधव का मुकाबला 12.30 बजे शुरू होने जा रहा है. टोक्यो ओलंपिक में प्रवीण जाधव भारत के सबसे अच्छे तीरंदाज साबित हो रहे हैं.
तीरंदाजी और हॉकी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस को बॉक्सिंग से उम्मीदें हैं. बॉक्सिंग में आज भारत की ओर से पूजा रानी 75 किलोग्राम इवेंट में हिस्सा लेंगे. पूजा रानी के पास मेडल की ओर कदम बढ़ाने का बेहतरीन मौका है.
तीरंदाजी में भारत को प्रवीण जाधव से मेडल की उम्मीद है. प्रवीण जाधव में राउंड 32 इवेंट में हिस्सा लेंगे. टोक्यो ओलंपिक में प्रवीण जाधव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. क्वालिफिकेशन राउंड और टीम इवेंट में प्रवीण जाधव भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए हैं. प्रवीण जाधव का मुकाबला 12.30 बजे शुरू होगा.
रोइंग में भारत के हाथ निराशा लगी है. भारत के पास रोइंग में मेडल जीतने का मौका था, लेकिन यह मौका गंवा दिया गया. भारतके अर्जुन लाल और अरविंद सेमीफाइनल में हार गए. अर्जुन और अरविंद की जोड़ी आखिरी पायदान पर रही. सेमीफाइनल में 6 टीमें ही हिस्सा ले रही थीं और उनमें से सिर्फ तीन को ही फाइनल में जगह मिलेगी.
तीरंदाजी में भारत को एक और निराशा हाथ लगी है. भारत के तरुणदीप रॉय राउंड ऑफ 32 से बाहर हो गए हैं. इटली के खिलाड़ी के हाथों तरुणदीप रॉय को करारी हार का सामना करना पड़ा. तरुणदीप ने हालांकि आज सुबह अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी. लेकिन तरुणदीप रॉय अपनी जीत का सिलसिला आगे जारी नहीं रख पाए.
टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पीवी सिंधु ने एक और आसान जीत के साथ सिंधु प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. सिंधु ने हॉन्गकॉन्ग की खिलाड़ी को सीधे गेम में 21-9, 21-16 से हराया. सिंधु से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने मैच को 1-4 से गंवाया. भारतीय महिला हॉकी टीम अपने तीन मैच गंवा चुकी है. अब भारतीय टीम के लिए टोक्यो ओलंपिक में कोई खास उम्मीद नहीं बची है.
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शानदार खेल दिखा रही हैं. पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-9 से अपने नाम किया है. पीवी सिंधु बेहद आसान जीत की ओर आगे बढ़ रही हैं. पीवी सिंधु से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
ग्रेट ब्रिटेन की जीत लगभत तय हो गई है. मैच खत्म होने में अब तीन मिनट का वक्त बाकी है. भारतीय महिला टीम 1-4 से पीछे चल रही है. यहां से भारतीय टीम के पास वापसी का कोई मौका नहीं है. ब्रिटेन बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ चुका है.
तीरंदाजी में भारत को अच्छी खबर मिली है. राउंड ऑफ 32 में तरुणदीप रॉय ने जीत हासिल कर ली है. तरुणदीप रॉय अब अगले राउंड में पहुंच गए हैं. तरुणदीप रॉय से भारत को मेडल की उम्मीद बनती हुई दिख रही है. तरुणदीप रॉय ने इससे पहले टीम इवेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
पीवी सिंधु हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी को टक्कर दे रही हैं. पीवी सिंधु के पास हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी को मात देकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाने का मौका है. सिंधु ने शानदार शुरुआत भी की है और वह पहले गेम में 6-3 से आगे चल रही हैं.
तीसरा क्वार्टर खत्म हो चुका है. ब्रिटेन ने 3-1 से बढ़त बना रखी है. आखिरी क्वार्टर में भारत के लिए वापसी बेहद ही मुश्किल होने वाली है. भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में अपना तीसरा मुकाबला हारने के कगार पर पहुंच गई है.
भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाफ ब्रिटेन ने एक और गोल कर दिया है. ब्रिटेन अब मैच में 3-1 से आगे हो चुका है. तीसरा क्वार्टर खत्म होने में अब सिर्फ तीन मिनट का वक्त बाकी है. यहां से भारत के लिए ना सिर्फ मैच में वापसी मुश्किल होने वाली है, बल्कि उसकी मेडल जीतने की उम्मीदें भी टूटने के कगार पर पहुंच गई हैं.
भारत की ओर से आज स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी मैदान में है. भारत के तीरंदाज तरुणदीप रॉय सिंगल्स इवेंट में चुनौती पेश कर रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के मुकाबले बस शुरू होने को हैं. पीवी सिंधु के पास जहां मेडल के एक कदम और नजदीक पहुंचने का मौका है. वहीं तरुणदीप भारत की झोली में आज दूसरा मेडल डाल सकते हैं.
तीसरे क्वार्टर में भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेहतरीन शुरुआत की है. भारत दूसरे क्वार्टर की शुरुआती एक मिनट में ही तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में कामयाब रहा. भारत को हालांकि गोल करने में कामयाबी नहीं मिली. लेकिन भारत के अटैक करने से ब्रिटेन पर दबाव बढ़ा है.
भारत ने दूसरे क्वार्टर में शानदार वापसी की है. भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला गोल कर चुकी है. भारत हालांकि अभी भी मैच में 1-2 से पीछे है. लेकिन अब ब्रिटेन पर दबाव है क्योंकि उसके पास सिर्फ एक गोल की बढ़त ही है.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार वापसी की है. हॉफ टाइम से पहले भारत ने पहला गोल कर दिया है. यह सिर्फ मैच में ही नहीं बल्कि टोक्यो ओलंपिक में भी भारत का पहला गोल है. भारत हालांकि अब भी 1-2 से पीछे चल रहा है.
ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भी गोल के साथ की है. दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में ही ब्रिटेन ने दूसरा गोल कर दिया गया है. ब्रिटेन अब 2-0 से आगे हो चुका है. भारतीय महिला हॉकी टीम की मुश्किलें बढ़ती हुईं. अगर भारत मैच में बना रहना चाहता है तो उसे हॉफ टाइम से पहले एक गोल जरूर करना होगा.
भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए पहला क्वार्टर निराशाजनक प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ी हुई है. भारत को हालांकि पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन वह उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई. ब्रिटेन दूसरे क्वार्टर में भी अटैकिंग हॉकी खेल रहा है.
भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन गोल करने का कोई मौका नहीं दे रहा है. ब्रिटेन की ओर से आक्रमक हॉकी का प्रदर्शन किया जा रहा है. भारतीय डिफेंस के सामने ब्रिटेन के अटैक को रोकने की कड़ी चुनौती है. पहला क्वार्टर खत्म होने में अब सिर्फ तीन मिनट का समय बाकी है. भारत मैच में 0-1 से पीछे है.
भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन गोल करने का कोई मौका नहीं दे रहा है. ब्रिटेन की ओर से आक्रमक हॉकी का प्रदर्शन किया जा रहा है. भारतीय डिफेंस के सामने ब्रिटेन के अटैक को रोकने की कड़ी चुनौती है. पहला क्वार्टर खत्म होने में अब सिर्फ तीन मिनट का समय बाकी है. भारत मैच में 0-1 से पीछे है.
ग्रेट ब्रिटेन ने शानदार शुरुआत की है. भारतीय महिला हॉकी टीम के डिफेंस को मात देते हुए ब्रिटेन के खिलाड़ी मैच के दूसरे मिनट में ही गोल करने में कामयाब हो गए हैं. ब्रिटेन में सिर्फ 75 सेकेंड के भीतर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. ब्रिटेन रियो ओलंपिक में महिला हॉकी का गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहा था.
भारतीय महिला हॉकी टीम की टक्कर ग्रेट ब्रिटेन से हो रही है. भारतीय महिला हॉकी टीम का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. लेकिन आज फैंस को टीम से प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद होगी. भारतीय महिला टीम की अगुवाई रानी कर रही हैं.
तीरंदाजी के महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत की ओर से दीपिका कुमारी खेलने उतरेंगी. दीपिका के खेल से भारत के लोग काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. यह मैच दोपहर 2:14 से शुरू होगा.
तीरंदाजी के व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत की ओर से तरुणदीप राय चुनौती पेश करेंगे. तीरंदाजी का यह गेम सुबह 7:31 से शुरू होगा. वहीं तीरंदाजी के एक अन्य गेम में भारत की ओर से प्रवीण जाधव हिस्सा लेने उतरेंगे. यह मैच 12:30 बजे से शुरू होगा.
पुरूष एकल बैडमिंटन में भारत की ओर से आज बी साई प्रणीत खेलने उतरेंगे. प्रणीत को टक्कर देने के लिए सामने होंगे नीदरलैंड के खिलाड़ी. यह मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच को लेकर भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु महिला एकल के मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग की खिलाड़ी को चुनौती देने कोर्ट में उतरेंगी. यह मैच सुबह 7:30 बजे शुरू होगा.
बैकग्राउंड
टोक्योः जापान के टोक्यो में जारी ओलिंपिक महाकुंभ में छठे दिन यानी बुधवार को पीवी सिंधु और दीपिका कुमारी जैसी स्टार खिलाड़ियों से भारत के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. मंगलवार यानी 27 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. मंगलवार को महिला मुक्केबाज लवलीना और हॉकी टीम ही जीत हासिल करने में सफलता पाई. वहीं निशानेबाजी में देखें तो शूटरों का खराब प्रदर्शन जारी रहा.
भारत को अब तक टोक्यो ओलंपिक में सिर्फ एक मेडल मिला है. भारत को उम्मीद है कि पीवी सिंधु अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अगले राउंड में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगी और पदक की ओर एक और कदम बढ़ाएंगी.
वहीं दीपिका कुमारी से भी तिरंजदाजी के सिंगल्स इवेंट में पदक की उम्मीद है. दीपिका कुमारी मिक्सड डबल्स इवेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और भारतीय जुड़ी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ही बाहर हो गई थी. दीपिका कुमारी भारत की नबंर वन मुक्केबाज हैं और आज उन पर पूरे देश की नज़रें रहेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -