Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने का सपना बुधवार को टूट गया. टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को अर्जेंटीना ने भारतीय टीम को 2-1 से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले की बेहतर शुरुआत की, लेकिन अर्जेंटीना ने वापसी कर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में कड़ी टक्कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैच के बाद ट्वीट कर भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना की. इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और सोजर्ड मारिजने से फोन पर बात कर टीम के खेल की सराहना की.
क्या बोले पीएम
पीएम मोदी ने महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल और कोच सोजर्ड मारिजने से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन पर गर्व जताया. पीएम ने कहा कि महिला टीम एथलीटों का एक कुशल समूह है जिन्होंने बहुत मेहनत की है और उन्हें आगे देखना चाहिए. जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं और उन्हें निराश नहीं होना चाहिए.
मैच के बाद प्रधानमंत्री ने किया था ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुकाबले के बाद ट्वीट कर टीम के संघर्ष की सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, "एक चीज जिसे हम टोक्यो ओलंपिक में याद रखेंगे, वह है हमारी हॉकी टीमों का शानदार प्रदर्शन. आज हमारी महिला हॉकी टीम ने धैर्य के साथ खेला और शानदार कौशल दिखाया. टीम पर गर्व है. आगे के खेल और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."
ऐसा रहा मैच
भारतीय टीम ने इस मुकाबले की बेहतर शुरूआत की और गुरजीत कौर ने पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. हालांकि दूसरे क्वार्टर में अर्जेटीना ने वापसी की और कप्तान मारिया नोएल बारिओनुएवो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. दूसरे क्वार्टर में स्कोर बराबर रहने के बाद तीसरे क्वार्टर में फिर मारिया ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. इसके बाद भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाई और मैच गंवा दिया.