Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है. इसी बीच टोक्यो रवाना होने से कुछ दिन पहले ही मैक्सिकों के दो बेसबॉल खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैक्सिकों बेसबॉल टीम के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ियों को बाकी की टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही हम टीम के अन्य खिलाड़ियों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. 


मैक्सिकों बेसबॉल टीम द्वारा जारी बयान के अनुसार टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले 18 जुलाई को टीम के दो खिलाड़ियों हेक्टर वेलाजक्वेज और सैमी सोलिस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही उसने अपने बयान में कहा, "दोनों ही खिलाड़ियों को टीम होटेल के उनके कमरों में बाकी की टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया है. बाकी की टीम और कोचिंग स्टाफ को भी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट आने तक आइसोलेट कर दिया गया है."


मैक्सिकों ओलंपिक समिति के प्रोटोकॉल का होगा पालन 


साथ ही बेसबॉल टीम ने अपने बयान में मैक्सिकों ओलंपिक समिति के सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही. बयान के अनुसार,"टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली राष्ट्रीय बेसबॉल टीम के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए मैक्सिकों ओलंपिक समिति (COM) के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. 


मैक्सिकों को ओलंपिक के बेसबॉल इवेंट में अपना पहला मुकाबला 30 जुलाई को योकोहामा में डोमिनिकन रिपब्लिक के खिलाफ खेलना हैं. लेकिन इस ताज़ा घटनाक्रम के बाद ओलंपिक में उनके अभियान की शुरुआत को झटका लग सकता है. 


यह भी पढ़ें 


Tokyo Olympics में भाग ले रहे भारतीय एथलीटों को तेंदुलकर की स्पेशल विश, BCCI ने शेयर किया वीडियो


इंस्टाग्राम पर मेसी की इस तस्वीर को मिले दो करोड़ से ज्यादा लाइक्स, रोनाल्डो का तोड़ा रिकॉर्ड