Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम और बॉक्सिंग के वेल्टर वेट केटेगरी में लवलीना के सामने बुधवार को ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है. बॉक्सर लवलीना का मुकाबला टर्की की सुरमेनेली बुसेनज़ से होगा, जिन्होंने 2019 के वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया था. पहले मिडिल वेट केटेगरी में बॉक्सिंग करने वालीं सुरमेनेली अब वजन घटाकर वेल्टर वेट में मुक्केबाजी कर रही हैं. ऐसे में दोनों बॉक्सर के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. 


दूसरी तरफ भारतीय महिला हॉकी टीम बुधवार को सेमीफाइनल में चार बार की ओलंपिक मेडल विजेता टीम अर्जेंटीना से भिड़ेगी. यह मुकाबला भी काफी कड़ा होने वाला है, क्योंकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर मानसिक रूप से भी मजबूत है. भारतीय टीम के बुलंद हौसले हैं और उम्मीद है कि सेमीफाइनल जीतकर टीम मेडल पक्का कर देगी.  


कुश्ती में बुधवार सुबह दीपक पूनिया और रवि दहिया जैसे पहलवान मुकाबला खेलेंगे. सुबह 8 बजे के बाद कुश्ती में प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले होंगे. महिलाओं की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अंशु भी मैदान पर उतरेंगी. इधर जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह बुधवार सुबह क्वालिफाइंग राउंड खेलने के लिए उतरेंगे. 


टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को ये है भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल
टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन बुधवार को महिला हॉकी टीम से पदक की उम्मीद है. इसके अलावा बॉक्सिंग में लवलीना भी पदक पक्का करने के इरादे से रिंग में उतरेंगी. टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन बुधवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है.


एथलेटिक्स
सुबह सुबह 05:35 बजे से नीरज चोपड़ा, पुरुष भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए.
सुबह 07:05 बजे से शिवपाल सिंह, पुरुष भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप बी


मुक्केबाजी
सुबह 11: 00 बजे से लवलीना बोरगोहेन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की) महिलाओं की 69 किग्रा बॉक्सिंग का सेमीफाइनल


गोल्फ
सुबह 04:00 बजे से अदिति अशोक और दीक्षा डागर,  महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में पहला दौर 


हॉकी
दोपहर 03:30 बजे से भारत बनाम अर्जेंटीना, महिला टीम सेमीफाइनल 


कुश्ती
रवि कुमार बनाम ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो (कोलंबिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा,  सुबह 08:00 बजे शुरू होने  के बाद चौथा मुकाबला
अंशु मलिक बनाम इरिना कुराचिकिना (बेलारूस), महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह  08:00 बजे शुरू होने के बाद पांचवां मुकाबला
दीपक पूनिया बनाम एकरेकेम एगियोमोर (नाइजीरिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद आठवां मुकाबला


यह भी पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता PV Sindhu का दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, जानें क्या बोलीं सिंधु