Tokyo Paralympics Opening Ceremony: टोक्यो में आज शाम होने वाली पैरा ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी में पैरा हाई जंपर मरियप्पन थंगावेलु शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह अब जेवलीन थ्रोअर टेक चंद भारतीय टीम के ध्वजवाहक होंगे. भारत से टोक्यो के लिए अपनी फ़्लाइट के दौरान मरियप्पन एक कोविड पॉजिटिव विदेशी यात्री के नजदीकी संपर्क में आ गए थे. हालांकि यहां पहुंचने के बाद से पिछले छह दिनों की उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. इसके बावजूद टोक्यो पैरा ओलंपिक की आयोजक समिति कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है और उन्होंने मरियप्पन को आज ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा ना बनने की सलाह दी है. मरियप्पन के साथ ही टीम के पांच अन्य एथलीट भी इस कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं.
रियो पैरा ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थंगावेलु पांच अन्य भारतीयों के साथ आइसोलेटेड हैं. भारत के डिस्कस थ्रो एथलीट विनोद कुमार भी इन्हीं कारणों से ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. भारत के मिशन प्रमुख और भारतीय पैरालंपिक समिति के महासचिव गुरशरण ने बताया, "हमें टोक्यो पैरालंपिक कोविड नियंत्रण कक्ष से अभी सूचना मिली कि हमारे छह पैराएथलीट भारत से टोक्यो तक की यात्रा के दौरान कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं. इन छह में से मरियप्पन और विनोद कुमार सबसे करीबी संपर्क पाए गए. यह खेदजनक है कि मरियप्पन उदघाटन समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे जबकि वह ध्वजवाहक थे. उनकी जगह अब टेक चंद ध्वजवाहक की जिम्मेदारी संभालेंगे."
खेलों में हिस्सा लेंगे मरियप्पन और विनोद
भारत के मिशन प्रमुख गुरशरण सिंह ने हालांकि कहा कि मरियप्पन और विनोद दोनों अपनी स्पर्धाओं में भाग लेंगे क्योंकि उनका परीक्षण नेगेटिव आया है. बता दें कि मरियप्पन ने रियो पैरालंपिक में हाई जंप की T-42 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था, और उनसे इस बार भी देश को गोल्ड मेडल की आस है. ओपनिंग सेरेमनी में पहले मरियप्पन और विनोद के साथ जेवलीन थ्रो एथलीट टेकचंद, पावरलिफ्टर जयदीप और सकीना खातून के नाम शामिल थे. इसके अलावा 6 अधिकारी भी ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हैं.
भारतीय खिलाड़ियों का तीसरा दल सोमवार को यहां पहुंचा है और फिलहाल क्वॉरंटीन में हैं. ऐसे में अब भारत को तीन एथलीट और छह अधिकारियों के साथ ही इस ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होना पड़ सकता है.
शाम 4.30 बजे से शुरु होगी ओपनिंग सेरेमनी
पैरालंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे से शुरु होगी. पांच सितंबर तक चलने वाले इन खेलों में भारत की ओर से 9 अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें