Top Football Players at Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है और फुटबॉल ने धमाकेदार एंट्री मारी है. 2010 के वर्ल्ड कप विनर स्पेन और मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना ने अपनी शुरुआत कर दी है. स्पेन ने उज्बेकिस्तान को हराया तो वहीं अर्जेंटीना का मुकाबला मोरक्को से हुआ. इस टूर्नामेंट में कई बड़े-बड़े सितारे खेल रहे हैं जिन पर सबकी नजरें रहेंगी. आइए जानते हैं उनमें से कुछ बड़े स्टार खिलाड़ियों के बारे में.
- मार्टा विएरा डी सिल्वा (ब्राजील)
ब्राजील की सबसे अच्छी फुटबॉलर मार्टा इस ओलंपिक के बाद संन्यास ले रही हैं. 38 साल की इस खिलाड़ी ने 2004 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. वो लगातार पांच ओलंपिक में गोल करने वाली पहली फुटबॉलर हैं. - आइताना बोनमाटी (स्पेन)
2023 में गोल्डन बॉल जीतने वाली आइताना बोनमती स्पेन की स्टार फुटबॉलर हैं. स्पेन पहली बार महिला फुटबॉल में ओलंपिक 2024 खेल रही है. फीफा विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड पर अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद से स्पेन ने 14 मैचों में केवल दो बार हार का सामना किया है. - अशरफ हकीमी (मोरक्को)
पेरिस सेंट-जर्मेन के डिफेंडर अशरफ हकीमी ने 2022 वर्ल्ड कप में मोरक्को को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. वो ओलंपिक 2024 के लिए पेरिस सेंट-जर्मेन की तैयारी छोड़कर आए हैं. - एलेक्जेंडर लैकेजेट (फ्रांस)
फ्रांस के पूर्व स्ट्राइकर एलेक्जेंडर लैकेजेट को टीम का लीडर बनाया गया है. वो 2017 के बाद पहली बार फ्रांस के लिए खेल रहे हैं. हालांकि, पिछले सीजन में ल्योन स्टार ने लीग 1 दिग्गजों के लिए 35 खेलों में 22 गोल किए थे. लैकाजेट एक ओवरएज खिलाड़ी के रूप में फ्रांसीसी राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए हैं. - जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना)
मैनचेस्टर सिटी के स्टार जूलियन अल्वारेज भी अर्जेंटीना की टीम में हैं. उन्होंने पिछले सीजन में मैन सिटी को प्रीमियर लीग खिताब दिलाया था. अब वो ओलंपिक में गोल्ड जीतना चाहेंगे.
कब होगा ओलंपिक 2024 में फुटबॉल का फाइनल मैच?
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को होने वाला है. लेकिन ओलंपिक 2024 में फुटबॉल मैच 24 जुलाई से शुरू हो चुके हैं. पुरुष फुटबॉल का ग्रुप स्टेज 24 जुलाई से और महिला ग्रुप स्टेज मैच 25 जुलाई से शुरू हुए. इसके बाद पुरुषों का क्वार्टर फाइनल 2 अगस्त से और महिलाओं का क्वार्टर फाइनल मैच 3 अगस्त से शुरू होगा. पुरुषों का सेमीफाइनल मैच 5 अगस्त से और महिलाओं का सेमीफाइनल मैच 6 अगस्त से खेला जाएगा. पुरुषों का कांस्य पदक मैच 8 अगस्त और महिलाओं का कांस्य पदक मैच 9 अगस्त को खेला जाएगा. पुरुषों का स्वर्ण पदक मैच 9 अगस्त और महिलाओं का स्वर्ण पदक मैच 10 अगस्त को खेला जाएगा.